12 मई को आयोजित होगा बुद्ध जयंती, बुद्ध विहार का होगा कायाकल्प
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा। हाईवे किनारे नगला हरचंद के सामने बने बुद्ध बिहार का कायाकल्प करने व 12 मई को बुद्ध जयंती धूमधाम से मनाए जाने हेतु तैयारी बैठक संपन्न हुई।न. भिखन के लक्ष्मण सिंह शाक्य की अगुवाई में संपन्न हुई इस बैठक में शाक्य समाज के करीब डेढ़ दर्जन गांवों से प्रतिनिधित्व किया गया। बैठक में तय हुआ कि बुद्ध विहार का कायाकल्प किया जाएगा यहां एक हॉल व पुस्तकालय का निर्माण कराया जाएगा। इस हेतु मलाजनी प्रधान लक्ष्मी नारायण शाक्य व भतौरा प्रधान पति प्रमोद कुमार शाक्य निर्माण सामग्री व सेवानिवृत राकेश कुमार शाक्य ने आखिरी महीने की सेलरी दान करने की घोषणा की। इटावा के बदन सिंह बौद्ध मूर्तिकार ने एक ध्यान मुद्रा की बड़ी मूर्ति दान की घोषणा की व आर्थिक सहयोग प्रदान किया। लुधपुरा के जवाहरलाल शाक्य व युवा शाक्य संगठन के अध्यक्ष विवेक शाक्य ने भी आर्थिक सहयोग प्रदान किया। समाजसेवी प्रेम कुमार शाक्य व प्रशांत बौद्ध ने विचार रखे व सहयोग का आश्वासन दिया।
नगला हुलासी के देशराज शाक्य व विकास शाक्य एवं नगला भिखन के गौरव शाक्य के संयोजन में आयोजित हुई उक्त बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि इस बार 12 में को बुद्ध जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। क्षेत्र के महलई, निलोई, नगरिया पुल, मड़ैयां जारी खेड़ा, डुढ़हा, बीरमपुर, मुग्गपुरा, बनकटी, नगला भिखन, भतौरा आदि तमाम गांवों में संपर्क किया गया है।
बैठक में अग्रसेन, राजकुमार, भूप सिंह, हरिशंकर, सूरज प्रकाश, सुरेंद्र, जनवेद, इच्छाराम, ओम नारायण, विनोद, ऋषि शाक्य, निखिल शाक्य, अजीत शाक्य, अखिल शाक्य, प्रमोद, जबर सिंह, कृष्णकांत, चंद्रभान, पवन, पंकज, जगदीश, विनोद आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।