*अचानक आई आंधी तूफान से समूचा परलकोट अस्त व्यस्त किसानों के माथे में चिंता की लकीर*
*रिपोर्टर -उत्तम बनिक पखांजूर छत्तीसगढ़*
इस समय भीषण गर्मी का मार झेल रहे हैं, अचानक आई आंधी तूफान और बारिश साथ में गिरे ओले तैयार किया गया फसल नष्ट होते दिखाई दे रहा है आंधी तूफान से हजारों की संख्या में बड़े-बड़े पेड़ धराशाई हो गए, पखांजूर इरपानार मार्ग पर पेड़ मुख्य सड़क पर गिरने से यातायात वादित हो गई, जिसके चलते बिजली गुल हो गई समूचे लोगों में आहाकार सा मचा हुआ है