Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

लखनऊ: गोल्डन आवर का महत्व समझें युवा आई जी ट्रैफिक : सुभाष चंद्र दुबे

 *गोल्डन आवर का महत्व समझें युवा आई जी ट्रैफिक : सुभाष चंद्र दुबे* 


*संवाददाता समर्थ कुमार सक्सेना

लखनऊ। मार्ग दुर्घटना होने पर सबसे पहले फर्ज है की हम वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से पहले दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को अस्पताल पहुंचा कर और उसकी जान बचाकर उसका वीडियो बनाकर तब सोशल मीडिया पर पोस्ट करें। तभी आप एक अच्छे नागरिक कहलायेंगे। 

यह बातें आई जी यातायात उत्तर प्रदेश सुभाष चंद्र दुबे ने कहीं। दुबे मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब द्वारा ए पी सेन गर्ल्स कॉलेज में आयोजित यातायात जागरुकता कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने 'गोल्डन आवर' की महत्ता समझाते हुए कहा कि प्रत्येक छात्रा आज वचन ले कि किसी दुर्घटनास्थल पर मात्र वीडियो बनाने से अच्छा पीड़ित को तत्काल चिकित्सीय सहायता उपलब्ध करवाने का प्रयास करें एवं इस पुनीत कार्य की फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर डालेंगी तो उसकी सार्थकता होगी। उन्होंने छात्राओं को यातायात संबंधी आंकड़ों से परिचित मार्ग दुर्घटना में होने वाली जनहानि पर गंभीर चिंता व्यक्त की। इस समस्या से निपटने के लिए जनभागीदारी का आवाहन किया। दुबे ने फाइव ई के सिद्धांत- एजुकेशन, एनफॉर्समेंट, इंजीनियरिंग, इमरजेंसी केयर आदि के बारे में विस्तार से बताया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईजी सुभाष चंद्र दूबे ने यातायात नियमों के पालन की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा जो अपने घर-परिवार से करें प्यार, वो यातायात नियमों से कैसे करें इनकार। आईजी सुभाष चंद्र दूबे ने कार्यक्रम के दौरान बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि यातायात नियमों की जिम्मेदारी सिर्फ सरकार या पुलिस प्रशासन की नहीं है बल्कि हर एक नागरिक की है। उन्होंने युवाओं से सड़क सुरक्षा के प्रति सजग और जिम्मेदार बनने का आह्वान किया।

इस अवसर पर उपस्थित रायल कैफे के मुरलीधर आहूजा ने अन्य देशों का उदाहरण देते हुए भारत में ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के गुर बच्चों को सिखाए तथा नियम पालन की सीख दी। कार्यक्रम की संयोजक एवम मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब प्रभारी और वरिष्ठ पत्रकार मंजू श्रीवास्तव ने कहा की यातायात जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ही आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सके और सुरक्षित यातायात व्यवस्था को बढ़ावा मिले। 

 कॉलेज की प्राचार्या प्रो रचना श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि को कॉलेज में चल रही विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राएं और शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन कॉलेज चंद्रकला ने किया।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe