Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

हरदोई: कई वर्षों से बंद पड़े चक मार्ग को तहसील शासन ने खुलवाया

कई वर्षों से बंद पड़े चक मार्ग को तहसील शासन ने खुलवाया 


चन्दगीराम मिश्रा 

 

 हरदोई मल्लावां विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत तेजीपुर में कई वर्षों से अवैध कब्जा किया गया चक मार्ग  संख्या 453 को तहसील प्रशासन द्वारा दिनांक 5 अप्रैल 2025 को कब्जा मुक्त कराया गया जिस पर ग्राम पंचायत अध्यक्ष ने खड़ंजा डलवाने का प्रस्ताव पारित करवाया परंतु पूर्व में चक मार्ग पर कब्जा करने वाले ग्रामीणों ने खड़ंजा पड़ने पर रोक लगा दी जिसकी शिकायत ग्राम पंचायत अध्यक्ष ने खंड विकास अधिकारी एवं जिला अधिकारी से की है पंचायत अध्यक्ष ने यह भी कहा कि चक मार्ग कब्जा मुक्त कराने के बाद उसका लेवल करा कर पक्का खड़ंजा निर्माण कराया जा रहा था जिस पर राजेश सैनी के पारिवारिक महिलाओं ने पढ़ रहे खड़ंजा के सामने आकर विरोध प्रदर्शन करने लगी तथा कार्य कर रहे मजदूर एवं मिस्त्री को प्रताड़ित करने लगी जिससे खडंजा कार्य निर्माण बंद कर दिया गया और विरोध करने वाले महिला एवं पुरुष की शिकायत की गई चकमार्ग के समीप पक्की ईटा रखी हुई है विपक्षी गण उसे भी रात्रि में चोरी कर रहे हैं ग्राम पंचायत अध्यक्ष ने सारी घटना की जानकारी खंड विकास अधिकारी एवं जिला अधिकारी को सूचित किया है।


 ग्राम पंचायत अध्यक्ष ने यह भी आरोप लगाया है कि विपक्षी गणो की महिलाएं हो रहे निर्माण कार्य को रुकवा रही है और लेबर मिस्त्री एवं प्रधान के साथ फौजदारी आमादा हो रही हैं जिसकी जांच अविलंब करा कर दोषियों के ऊपर न्याय उचित कार्यवाही की जाए। तथा बंद पड़े कार्य को पूर्ण कराया जा सके।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe