Type Here to Get Search Results !
BREAKING

हरदोई: चोरों ने तीन घरों को चोरी करने का बनाया निशाना

चोरों ने तीन घरों को चोरी करने का बनाया निशाना।


चन्दगीराम मिश्रा 

हरदोई 


 

हरदोई प्रदेश प्रहरी 28 अप्रैल।

मल्लावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो गांव में तीन जगह चोरों ने चोरी का अंजाम दिया है वहीं पुलिस प्रशासन की गस्त पर भी सवालिया निशान खड़े कर दिए।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मल्लावां थाना क्षेत्र के ग्राम का कलेनापुर में राम लखन तिवारी पुत्र स्वर्गीय राम रतन के घर को चोरों ने निशाना बनाकर जंगले का सरिया काटते हुए दरवाजा खोलकर उनके बक्सों में रखे हुए जेवरों पर हाथ साफ कर दिया। थाने में दी गई तहरीर के अनुसार चोरी हुए जेवर में एक मंगलसूत्र, दो जोड़ी चांदी की पायल, बिछिया चांदी की, एक लेडीज अंगूठी सोने की, एक सोने का ओम,तथा तीन चांदी की हाय व पुरुषों के कपड़े सहित पर्स में रखें ₹40000 नगद रहे।

जिस समय चोर वारदात कर रहे थे उस समय परिवार के सभी सदस्य कमरे का दरवाजा बंद कर बाहर सो रहे थे। जब वह सुबह उठे तो देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है वहीं मकान के दक्षिण की ओर का दरवाजा भी खुला हुआ था फिलहाल पीड़ित की सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी। 



वहीं दूसरी घटना थाना क्षेत्र के ग्राम तेजीपुर में उपेंद्र तिवारी पुत्र आदित्य कुमार के घर घटी। चोरों ने मुख्य दरवाजे का हत्था उखाड़ कर कमरे में घुसकर अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे हुए दो जोड़ी झाला सोने के, दो जोड़ी पायल चांदी की, एक लाकेट सोने का ,चांदी के सिक्के सहित लगभग₹15000 नगद चोरी कर ले गए वहीं घर के पीछे कुछ सामान भी छोड़ गए। वारदात के समय परिजन गहरी नींद में सो रहे थे। 

तीसरी चोरी की घटना में इसी गांव के कौशल कुमार पुत्र कमलेश कुमार के घर पर चोरों ने ऊपर के दो कमरों में रखे हुए बक्से खंगाले जहां से पीतल के बर्तन और कुछ गर्म कपड़े उठाकर ले गए और बक्से को जगदीश के खेत में ही छोड़ दिया।

 वहीं पुलिस के लिए भी चैलेंज बन गया है कि रात में लगातार गस्त होने के बावजूद भी चोर अपने काम को सफलतापूर्वक कर ले गए। पुलिस सूत्रों का कहना है कि चोरी की घटना की बारीकी से जांच की जा रही है और फोरेंसिक टीम भी लगी हुई है।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe