Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

एम सी बी छत्तीसगढ़: निर्मला जोगी को मिला राशन कार्ड: सुशासन तिहार के तहत समयबद्ध निराकरण

 ब्युरोचिफ:- विनोद पांडेय 

जिला:- एम सी बी छत्तीसगढ़ 


निर्मला जोगी को मिला राशन कार्ड: सुशासन तिहार के तहत समयबद्ध निराकरण*


* छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की सरकार सुशासन को ज़मीनी स्तर पर लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में “सुशासन तिहार” की शुरुआत की गई है, जो स्थानीय समस्याओं के त्वरित समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सुशासन तिहार से समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार का यह प्रयास सराहनीय माना जा रहा है। इसी क्रम में जिला- मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के विकासखण्ड भरतपुर के कर्री की निवासी निर्मला जोगी ने भी नया राशन कार्ड बनवाने के लिए 11 अप्रैल 2025 को सुशासन तिहार के अंर्तगत अपना आवेदन जनपद पंचायत में जमा की थी जिसका निराकरण तत्काल करते हुए 15 अप्रैल 2025 को राशन कार्ड जारी कर दिया गया प् समस्या का त्वरित समाधान मिलने से निर्मला ने सुशासन तिहार की साराहना करते हुए कहा कि ये मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा चलाई गई बहुत अच्छी पहल है मुख्यमंत्री का यह प्रयास ग्रामीण जनता से सीधे संवाद स्थापित करता है। और इसके लिए उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन को धन्यवाद दि। यह पहल ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं से सीधे जोड़ने में मददगार साबित हो रही है। कुल मिलाकर, यह पहल न केवल शासन को पारदर्शी बना रही है, बल्कि जन-आवेदन की प्रक्रिया को भी सरल बना रही है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि सुशासन तिहार से समाधान अब एक व्यावहारिक हकीकत बनती जा रही है।

सुशासन तिहार-2025 का उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करना और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करना है। यह तीन चरणों में सम्पन्न होगा जिसका प्रथम चरण 08 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक आवेदन प्राप्त करना, जो अब समाप्त हो चुका है। द्वितीय चरण 1 माह आवेदनों का निराकरण, जो वर्तमान में चल रहा है। तृतीय चरण 05 मई से 31 मई 2025 तक समाधान शिविरों का आयोजन, जहां आम जनता, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों से सीधा संवाद स्थापित किया जाएगा।इस तिहार का उद्देश्य विकास कार्यों में गति लाना और आम जनता की समस्याओं का समाधान करना है।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe