Type Here to Get Search Results !
BREAKING
विज्ञापन
TTN24 न्यूज चैनल समस्त राज्यों से डिवीजन हेड, मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें — 📞 +91 9956072208, +91 9454949349, ✉️ ttn24officialcmd@gmail.com — साथ ही चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने के लिए संपर्क करें — 📞 +91 9956897606 — ☎️ 0522 3647097 | आपका पसंदीदा हिंदी न्यूज चैनल TTN24 अब उपलब्ध है सभी डिजिटल केविल नेटवर्क पर — जिओ टीवी, जिओ फाइबर चैनल नंबर 543, टाटा प्ले चैनल नंबर 2075, E-star डिजिटल केविल चैनल नंबर 201, DTH लाइव टीवी, स्मार्ट टीवी, एवं सभी एंड्रॉइड बेस्ड ओटीटी प्लेटफार्म एवं यूट्यूब फेसबुक Live 24x7. चैनल से जुड़ने के लिए शीघ्र संपर्क करें — 📞 +91 9956072208 | Head Office : llnd Floor Regency Tower, Shivaji Marg, Hussainganj, Lucknow (U.P.) 226018. Managing Director : Avneesh Dwivedi — 📞 +91 9956072208, +91 9794009727. समाचार, विज्ञापन एवं चैनल में किसी प्रकार की शिकायत एवं सुझाव के लिए कॉल करें — 📞 +91 9956072208

कैथल: सोशल मीडिया पर भड़काऊ या आपतिजनक पोस्ट डालने वालों पर होगी कार्रवाई : डीसी प्रीति जम्मू-कश्मीर के पहलगाम

 सोशल मीडिया पर भड़काऊ या आपतिजनक पोस्ट डालने वालों पर होगी कार्रवाई : डीसी प्रीति

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दृष्टिगत हुई शांति समिति की बैठक, शांति व्यवस्था बनाए रखने का दिया संदेश

रिपोर्ट मोहित गुलाटी

 

कैथल, 25 अप्रैल (मोहित गुलाटी) : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दृष्टिगत लघु सचिवालय के सभागार में शांति समिति का बैठक का आयोजन किया गया। इसमें शहर की समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित सभी धर्मो के मौजिज व्यक्तियों ने भाग लिया और जिले में भाईचारा एवं सद्भाव बनाए रखने को लेकर विचार विमर्श किया। शांति समिति के सदस्यों ने अपने सुझाव भी दिए और प्रशासन का सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर इस हमले में जान गंवाने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए मौन धारण किया गया।          बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीसी प्रीति ने कहा कि पहलगाम की घटना से सभी आहत हैं। सरकार अपने स्तर पर कदम उठा रही है। लेकिन जिले में ऐसी कोई अप्रिय घटना नहीं होनी चाहिए, जिससे आपस का भाईचारा खराब हो। कैथल शांति प्रिय जिला है, आगे भी हमें मिलकर एक दूसरे का साथ देना है। शांति का संदेश जन जन तक पहुंचाना है। आप सभी का सुरक्षा की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की है। उन्होंने कहा कि दहशतगर्द का कोई जाति व धर्म नहीं होता। इसलिए किसी विशेष धर्म व जाति को प्वाइंट आउट न किया जाए। शांति समिति समाज के बड़े हिस्से का प्रतिनिधित्व करती है। इसलिए आप सभी आमजन को शांति बनाए रखने के लिए जागरूक करें और सर्तक भी रहें। किसी प्रकार की अप्रिय घटना की संभावना होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।          


डीसी प्रीति ने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की भड़काऊ या आपतिजनक पोस्ट न डाले। अगर कोई व्यक्ति शांति व्यवस्था भंग की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी सूरत में कानून व्यवस्था को खराब नहीं होने दिया जाएगा।          डीसी ने सभी उप मंडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे उप मंडल स्तर पर भी शांति समिति की बैठक करें और आपसी सद्भाव बनाए रखने के लिए विचार विमर्श करें। वहीं पंचायत विभाग को निर्देश दिए कि गांव में पांच सदस्यीय शांति समिति बनाई जाए और ग्राम सभा के माध्यम से गांव में आपसी भाईचारा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने का संदेश।  स्कूलों में प्रार्थना सभा के माध्यम से बच्चों को भी प्यार प्रेम से रहने का संदेश दें। इसी प्रकार सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं अपने अपने स्तर पर समाज में आपसी सदभाव का संदेश दें।          डीसी प्रीत ने आह्वान किया कि अफवाहों पर विश्वास न करें और जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही है जानकारी पर ही विश्वास करें। भाईचारे के मामले में कैथल जिला उदाहरण प्रस्तुत करें। इस अवसर पर शिव शंकर पाहवा, मौलाना शहिदूरहमान, जमालुद्दीन, सतपाल गुप्ता, टेकचंद, गुरदेव बडसिकरी, अशोक पंजाबी सेवा सदन, गुरदीप, सिस्टर डैलिमा, रोशन लाल, गुरूद्वारा नीम साहिब से बाबा अंग्रेज सिंह, गीता भवन से सुभाष, बर्फानी सेवा मंडल सुरेंद्र,  रेल कल्याणी यात्री संघ बलवंत, राजू डोहर सहित अन्य सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे। वहीं जिला प्रशासन की ओर से एडीसी दीपक बाबूलाल करवा, कैथल एसडीएम अजय सिंह, गुहला एसडीएम कैप्टन प्रमेश कुमार, कलायत एसडीएम अजय हुड्डा, सीटीएम गुरविंद्र सिंह, डीएसपी बीरभान, नगर परिषद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग, जिला परिषद के चेयरमैन कर्मबीर कौल, जिला परिषद डिप्टी सीईओ रितु लाठर, डीआरओ चंद्रमोहन आदि मौजूद रहे।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe