Type Here to Get Search Results !
BREAKING

हरदोई: मा, मुख्यमंत्री जी ने किया गंगा एक्सप्रेस वे का निरीक्षण

 *मा, मुख्यमंत्री जी ने किया गंगा एक्सप्रेस वे का निरीक्षण*


चन्दगीराम मिश्रा 

हरदोई 

 

मल्लावा हरदोई, में मा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद के मल्लावां व माधोगंज विकास खण्ड में गंगा एक्सप्रेस वे का निरीक्षण किया। मा, मुख्यमंत्री ने हसनपुर गोपाल के पास एक्सप्रेस वे के हेलीपैड पर उतरने के बाद कुछ दूर पैदल चलकर एक्सप्रेस वे को देखा। 


उन्होंने कार से करीब 5 किलोमीटर की दूरी तय की। उन्होंने यूपीडा के अधिकारियों को निर्देश दिया कि एक्सप्रेस वे को समय सीमा के अंतर्गत गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाये। जनपद में एक्सप्रेस वे का निरीक्षण करने के उपरांत मा, मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से शाहजहांपुर के लिए रवाना हो गए। इस अवसर पर मा, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल, मा, राज्यमंत्री उच्च शिक्षा श्रीमती रजनी तिवारी, मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रेमावती पीके वर्मा, मा, सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल, मा, विधायक रामपाल वर्मा, मा, विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू, मा,विधायक आशीष सिंह आशू, मा, विधायक प्रभाष कुमार, मा, विधायक श्रीमती अलका सिंह अर्कवंशी, जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन उपजिलाधिकारी बिलग्राम क्षेत्राधिकारी बिलग्राम व अन्य जन प्रतिनिधि व अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe