Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

कांकेर छत्तीसगढ़: कोयलिबेड़ा ब्लॉक के प्रतापपुर मैं मावली माता मां दंतेश्वरी जी के पूजा अर्चना के बाद मेला का शुभारंभ

 लोकेशन- प्रतापपुर

 संवाददाता -उत्तम बनिक पखांजूर 

जिला - कांकेर छत्तीसगढ़


 

हैडलाइन- कोयलिबेड़ा ब्लॉक के प्रतापपुर मैं मावली माता मां दंतेश्वरी जी के पूजा अर्चना के बाद मेला का शुभारंभ!


 एंकर- प्रतापपुर में मां दंतेश्वरी माई के हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूजा अर्चना के बाद मेला का शुभारंभ किया गया, इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री एवं पूर्व अध्यक्ष श्रीमती मोनिका शाह जी आज प्रतापपुर में मावली माता मां दंतेश्वरी जी के दर्शन किये,ओर उनसेआशीर्वाद लिया एवं क्षेत्र की जनता के लिए मंगल कामना की! मंदिर में होने वाले विधि विधान से पूजा अर्चना में5000 का सहयोग राशि प्रदान किया पुजारी गायता माझी पटेल एवं मेला आयोजक समिति क़ो बधाई व शुभकामनाएं दी तथा मंदिर परिसर क़ो ओर सुंदर एवं विकसित करने की बात कही । तथा श्रद्धेय स्वर्गीय श्री अटल बिहारी बाजपेई अस्थि विसर्जन घाट श्रीपुर (पी वीं 64 )में पहुंचकर जायजा लिये वह अटल जी की मूर्ति स्थापना की मंशा जाहिर किये, इसके साथ चैत्र महीने के अंतिम दिन में परलकोट के विभिन्न गांव में भगवान शंकर जी की पूजा अर्चना हो रही है जहां पहुंच करके भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लेते हूए क्षेत्र की जनता की मंगल कामना की प्रार्थना किये, इस अवसर पर साथ में गए 

 

सांसद प्रतिनिधि गणेश शाह जिला महामंत्री किसान मोर्चा स्वपन तरफदार मंडल उपाध्यक्ष नारायण साना जनपद अध्यक्ष श्रीमती श्यामवती मण्डावी जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू सरदार, अध्यक्षशिवानंद मण्डल किसान मोर्चा मंडल महामंत्री गोकुल ,ST मोर्चा परमेश उसेण्डी प्रफुल्ल जनपद सदस्य मैनु हरीचादं बघेल जगदीश राजू श्रीवास सहित शिव भक्त गण माता के भक्तगण बड़ी संख्या में प्रतापपुर एवं पी वीं 64 के ग्रामीण उपस्थित थे ।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe