Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

हरदोई: खबर का हुआ असर नायब तहसील दार ने मौके पर पहुंचकर किया खुलासा

 खबर का हुआ असर नायब तहसील दार ने मौके पर पहुंचकर किया खुलासा।



चन्दगीराम मिश्रा 

हरदोई 


 हरदोई,मल्लावां टीटीएन 24 न्यूज़ ने प्रमुखता से प्रकाशित खबर का दिखा असर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सुकरौला में रिश्वतखोर कानून गो एवं सिपाही का हुआ खुलासा नायब तहसीलदार मल्लावां ने मौके पर पहुंचकर जमीनी विवाद का किया पर्दाफाश। 

बिगत दिनों से समाचार पत्रों में ग्राम सुकरौला में पट्टा धारको को बेदखल कराने को लेकर विवाद छिड़ा था जिसमें बिना आदेश अनुमति के 18 अप्रैल को रिश्वतखोर कानून गो हल्का सिपाही ने पट्टा धारकों से 25 हजार रुपए की डिमांड करते हुए कहा कि इंतजाम करिए तो तुम्हारा निर्माणाधीन लिंटर तोड़ने से रुकवा दूंगा परंतु असहाय पट्टा धारक अवधेश कुमार व मखबूल अख्तर ने पैसा देने से असमर्थता जाहिर करते हुए कहा कि बाबूजी हमारे पास इतना पैसा नहीं है किसी तरह से अपने बाल बच्चों का मजदूरी करके पालन पोषण कर रहा हूं इतने में कानून गो एवं सिपाही उत्तेजित होकर विपक्षी से कहा कि पट्टा धारकों का पक्का बना लिंटर तोड़ दो रामखेलावन पुत्र श्यामसुंदर बिमल अरुण अभिषेक पुत्र राम खेलावन लिंटर तोड़ने लगे उस वक्त दोनों पक्षों में हाथापाई होने लगी काफी विवाद बढ़ गया जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल किया गया विवाद होते देखा राजस्व निरीक्षक एवं सिपाही मौके से रफू चक्कर हो लिए वहीं विपक्षी पट्टा धारकों को पुलिस एवं कानून गो के सामने गाली गलौज करता हुआ जान से मारने की धमकी देकर चले गये जिसकी शिकायत पट्टा धारकों ने पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी से की है दिनांक 22 अप्रैल को मौके पर पहुंचे नायब तहसील मल्लावां ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया साथ में हल्का लेखपाल हरिशंकर वर्मा सुबोध कुमार ले, फिरोज ले, के सामने फीता डाल कर नाप करते हुए कहा कि जो नाप बीस वर्ष पहले हुई थी उसी को सही मौका पर पाया गया पुनः कानून गो से नाप करवाई गई पहले तो नायब तहसील दार को बरगलाने का प्रयास किया लेकिन निष्पक्ष नाप एवं न्याय दिलाकर कानून गो को फटकार लगाई गई। दोनों पक्षों ने नायब तहसीलदार की नाप पर भरोसा किया और संतुष्टि जाहिर की निशान देही लगवा कर निष्पक्ष नाप कराकर दोनों पक्षों को संतुष्ट किया गया रिश्वतखोर कानून गो एवं सिपाही की कार्य प्रणाली का पर्दाफाश किया गया। 

खबर प्रमुखता से प्रकाशित होने पर नायब तहसील दार ने दूध का दूध पानी का पानी कर दिया रिश्वतखोर कानून गो का क्षेत्र में कई ग्राम पंचायतों में इसी तरह की कार्य प्रणाली रही है जहां मारपीट फौजदारी मुकदमा बाजी चालू हो चुकी है ऐसे भ्रष्ट पुलिस कर्मियों एवं राजस्व कर्मियों पर पट्टा धारकों ने सख्त कार्रवाई करने की मांग की है जिला अधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में अवधेश कुमार ने आरोप लगाया है कि रिश्वतखोर कानून गो अहिवरण सिंह के साथ में विकास अवस्थी उर्फ झब्लू निवासी मल्लावां भी मौके पर पहुंचकर पट्टा धारकों के लिंटर तुड़वाने में उनका भी सहयोग रहा क्योंकि वह रिश्वतखोर कानून गो के प्राइवेट सलाहकार हैं ऐसे लोगों पर जिलाधिकारी महोदय निगाह बनाकर कार्यवाही करनी चाहिए।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe