संवाददाता: रामचंद्र राजपूत
सुने घर में महिला ने लगाई फांसी
अजीमल -
अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जैनपुर गांव में महिला ने सुने घर में साड़ी का फंदा लगाकर कमरे के अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है परिजनों के घर आने पर जानकारी हुई। ग्रामीणों ने 112 डायल पुलिस को दी सूचना। सूचना पर पुलिस ने शव को उतारा और पोस्टमार्टम लिए भेजा।
मृतिका की मां मीरा देवी ने बताया कि मेरा मेरा बड़ा बेटा वीरसिंह उर्फ गोलू, बेटी रोशनी देवी मेरे साथ खेतों पर गए थे घर पर मेरे दूसरे नंबर की बेटी रश्मि देवी उम्र 21 वर्ष घर पर अकेली थी मृतिका की मां परिजन सहित खेतों से शाम 6 बजे वापिस लौट कर घर पर आई तो देखा कि कमरे में रश्मि साड़ी का बना फंदे लटकी मिली।Crimediaries9 The real crime stories On youtube
घर में चीख पुकार मची चीख पुकार को ग्रामीणों ने सुना। ग्रामीणों ने डायल 112पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी राजकुमार व चौकी प्रभारी प्रवीणकुमार ने शव को फंदे से नीचे उतरवाया और परिजनों से पूछताछ कर जानकारी ली। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी ने राजकुमार सिंह ने बताया कि तहरीर , जांच व पोस्मार्टम रिपोर्ट आने कारवाही की जाएगी ।