Type Here to Get Search Results !
BREAKING
विज्ञापन
TTN24 न्यूज चैनल समस्त राज्यों से डिवीजन हेड, मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें — 📞 +91 9956072208, +91 9454949349, ✉️ ttn24officialcmd@gmail.com — साथ ही चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने के लिए संपर्क करें — 📞 +91 9956897606 — ☎️ 0522 3647097 | आपका पसंदीदा हिंदी न्यूज चैनल TTN24 अब उपलब्ध है सभी डिजिटल केविल नेटवर्क पर — जिओ टीवी, जिओ फाइबर चैनल नंबर 543, टाटा प्ले चैनल नंबर 2075, E-star डिजिटल केविल चैनल नंबर 201, DTH लाइव टीवी, स्मार्ट टीवी, एवं सभी एंड्रॉइड बेस्ड ओटीटी प्लेटफार्म एवं यूट्यूब फेसबुक Live 24x7. चैनल से जुड़ने के लिए शीघ्र संपर्क करें — 📞 +91 9956072208 | Head Office : llnd Floor Regency Tower, Shivaji Marg, Hussainganj, Lucknow (U.P.) 226018. Managing Director : Avneesh Dwivedi — 📞 +91 9956072208, +91 9794009727. समाचार, विज्ञापन एवं चैनल में किसी प्रकार की शिकायत एवं सुझाव के लिए कॉल करें — 📞 +91 9956072208

छिंदवाड़ा: 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह का हुआ आयोजन,।

 संवाददाता: राजेंद्र अग्रवाल



छिंदवाड़ा 

15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह का हुआ आयोजन

नए मतदाताओं को वोटर आईडी कार्ड का वितरण और उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं का हुआ सम्मान

वयोवृद्ध मतदाता विशिष्ट अतिथि के रूप में थे आमंत्रित, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने पुष्प गुच्छ और बैज लगाकर किया स्वागत

छिन्दवाड़ा /25 जनवरी 2025/ आज जिले के राजमाता सिंधिया शासकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय छिन्दवाड़ा में 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शीलेन्द्र सिंह उपस्थित रहे। साथ ही, विशिष्ट अतिथि के रूप में 80 वर्ष से अधिक आयु के वयोवृद्ध मतदाता लोकतंत्र सेनानी श्री जीवन जी, श्री आनंद कुमार मालवी, श्री डी.पी.यादव, श्रीमती हनीफा बीबी और दिव्यांग मतदाता मो.युनुस और श्री नीरज शर्मा भी समारोह में शामिल हुए, जिनका कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शीलेन्द्र सिंह द्वारा बैच लगाकर पुष्प गुच्छ से स्वागत एवं सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत श्री अग्रिम कुमार, अपर कलेक्टर एवं उप निर्वाचन अधिकारी श्री के.सी. बोपचे, एसडीएम छिंदवाड़ा श्री सुधीर जैन, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति ठाकुर,डिप्टी कलेक्टर श्री राहुल पटेल, भारत निर्वाचन आयोग के अंतर्राष्ट्रीय मास्टर ट्रेनर प्रो. पी.एन. सनेसर, जिला स्वीप आइकन सुश्री विनीता नेटी, पी.डबल्यू.डी.आइकन श्री हरिओम विश्वकर्मा, शिक्षकगण, बीएलओ, कैंपस एम्बेसडर, छात्र-छात्राएं और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
इस अवसर पर नए मतदाताओं को वोटर आईडी कार्ड का वितरण किया गया और सभी उपस्थितों को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई। स्वीप (सिस्टमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) गतिविधियों के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। साथ ही विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ और शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

Crimediaries9 The real crime stories on YouTube 

Plzzzz subscribe the channel for more videos


विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ में श्री प्रदीप कुमार नामदेव (अमरवाड़ा), श्री नरेंद्र सोनी (हर्रई), श्री जगन्नाथ सनोडिया (फुटेरा, चौरई), श्री विनोद उइके (जमठारा), श्री मक्खन मंडरे (चिचगांव), श्री प्रकाश निनावे (चंदनगांव), श्री शरद राजोरिया (रोहनकला), श्री पुरुषोत्तम शेण्डे (खजरी), श्री संतोष कुमार उद्दे (चरईकला), श्री लीलाधर पवार (कोठार), और श्री ब्रजलाल मर्सकोले (नीमकुही) शामिल थे। इनके उत्कृष्ट कार्य को सराहते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

इसके अलावा स्वीप गतिविधियों के तहत कैंपस एंबेसडर और शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। इसमें भारत निर्वाचन आयोग के अंतर्राष्ट्रीय मास्टर ट्रेनर प्रो. डॉ.पी.एन. सनेसर, भारत निर्वाचन आयोग के राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री राजेंद्र सिंह ठाकुर (प्राचार्य, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुर्रीकला), भूमिका धुर्वे, संकल्प विश्वकर्मा, श्री महेंद्र साहू, और योगेश डेहरिया (प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस) प्रमुख रहे। इसी क्रम में स्वीप कार्यों के लिए श्री राजेश कुमार मरावी (तहसीलदार, अमरवाड़ा), , श्री विनोद जैन (प्राचार्य, जिला शिक्षा केंद्र, छिंदवाड़ा), श्री अनिल मालवी, और श्री ब्रजेश पांडे (नगरपालिका निगम, छिंदवाड़ा) को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 


कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने अपने संबोधन में मतदान के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि मतदान एक ऐसा अधिकार है जो हर नागरिक को देश और समाज के विकास में भागीदार बनाता है। मतदान के माध्यम से हम ऐसे प्रतिनिधियों का चुनाव करते हैं, जो हमारे जिले और देश के लिए कार्य करें। यह न केवल हमारा अधिकार है बल्कि कर्तव्य भी है कि हम आगामी चुनावों में सक्रिय रूप से भाग लें।


जिला पंचायत सीईओ श्री अग्रिम कुमार ने भी अपने भाषण में मतदाता दिवस के महत्व को बताया और नागरिकों से लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपने वोट का सदुपयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा मतदान केवल एक अधिकार नहीं, बल्कि हमारी जिम्मेदारी भी है।


कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग के अंतर्राष्ट्रीय मास्टर ट्रेनर प्रो. डॉ.पी.एन. सनेसर ने स्वागत उद्बोधन दिया। उन्होंने आयोग द्वारा मतदाताओं को सशक्त, सुरक्षित, जागरूक और सतर्क बनाए रखने के लिए संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने मतदाता सूची से संबंधित फॉर्म 6, 7 और 8 के महत्व पर भी प्रकाश डाला। साथ ही लोकसभा चुनाव के दौरान कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह द्वारा विशेषकर मतदान सामग्री वितरण और स्वीप गतिविधियों में किए गए नवाचारों का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि इन नवाचारों को पूरे देश में सराहना मिली है। जिले में बेहतर तरीके से स्वीप गतिविधियां आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक किया गया, परिणाम स्वरूप पिछले चुनावों में मतदान का प्रतिशत सर्वाधिक रहा।

कार्यक्रम में नायब तहसीलदार,मोहखेड़ सुश्री साक्षी शुक्ला द्वारा काव्य पाठ भी किया गया था। जिसमें उन्होंने अपनी कविता के माध्यम से मतदाता जागरूकता और लोकतंत्र की महत्ता पर विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान और एसडीएम छिन्दवाड़ा श्रीक सुधीर जैन के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।  



Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe