Type Here to Get Search Results !
BREAKING

हापुड़: हापुड़ सदर विधायक ने संयुक्त रूप से किया सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का शुभारंभ।

संवाददाता: अतुल त्यागी,7830340340,8630307483



हापुड़ सदर विधायक विजयपाल आढती व मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम व arto प्रसाशन छवि सिंह, arto प्रवर्तन रमेश चौबे, मालकर अधिकारी आसुतोष उपाध्याय ने संयुक्त रूप से किया सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का शुभारंभ

हापुड़ जनपद हापुड़ में आज सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का शुभारंभ हापुड़ सदर विधायक विजयपाल आरती व मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम ने किया उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को सड़क पर नियमों का पालन करना चाहिए उन्होंने बताया कि हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी पालन करना चाहिए यदि प्रत्येक व्यक्ति अपने कर्तव्यों का पालन करता है तथा सड़क पर चलने वाले नियमों का पालन करता है


जैसे दो पहिया वाहन चालक हेलमेट का प्रयोग करें नशे में गाड़ी ना चलाएं तथा एक गाड़ी से दूसरी गाड़ी की उचित दूरी बनाकर रखें सड़क पर कोई दुर्घटना होने पर दूसरों की मदद करें तो हम लोग अनेकों मौत होने से बचा सकते हैं इस अवसर पर एआरटीओ प्रशासन, छवि सिंह एआरटीओ प्रवर्तन,रमेश चंद चौबे, मालकर अधिकारी आशुतोष उपाध्याय ने सभी का आभार प्रकट किया तथा सबको साथ मिलकर काम करने व जनमानस की सुरक्षा का संदेश दिया उन्होंने बताया कि यह पकवाड़ा दिनांक 2 अक्टूबर 2024 से 16 अक्टूबर 2024 तक चलेगा इस अवसर पर अन्य गण मन में व्यक्ति उपस्थित रहे।



Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe