Type Here to Get Search Results !
BREAKING

फतेहपुर: शासन-प्रशासन से समन्वय बनाकर कार्य करें पत्रकार साथी।

संवाददाता: सुनील गुप्ता 



शासन-प्रशासन से समन्वय बनाकर कार्य करें पत्रकार साथी।

ईमानदारी से कार्य कर पद की गरिमा बनाए रखने का आहवान

प्रेस क्लब आफ यूपी के नव मनोनीत जिला सचिव का हुआ भव्य स्वागत

फतेहपुर। प्रेस क्लब ऑफ यूपी की एक बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए प्रदेश महामंत्री मेराज उद्दीन महताब ने सभी पत्रकार साथियों को जहां ईमानदारी से कार्य करने वा पद की गरिमा बनाए रखने की बात कही वहीं शासन व प्रशासन से समन्वय बनाकर कार्य करने की नसीहत दी। बैठक के पश्चात नवमनोनीत जिला सचिव अब्दुल समद को मनोनयन पत्र सौंपते हुए उनका स्वागत किया गया।


शहर के नवीन मार्केट स्थित कैंप कार्यालय में प्रेस क्लब ऑफ यूपी की महत्वपूर्ण बैठक जिलाध्यक्ष मो. शमशाद की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री मेराज उद्दीन महताब ने शिरकत की। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि का उपस्थित पत्रकार साथियों ने माला पहनाकर स्वागत किया। तत्पश्चात बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महा मंत्री महताब ने कहा कि आज पत्रकारिता पेशा बन गई है जबकि कलमकार का काम होता है कि पीड़ित को न्याय दिलाने के साथ-साथ जनता के सामने सच्चाई सामने लाने का प्रयास करे। उन्होने कहा कि सभी पत्रकार साथी ईमानदारी से कार्यों को अंजाम देकर पद की गरिमा को बनाए रखें वहीं शासन व प्रशासन से समन्वय बनाकर कार्य करें। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष मो. शमशाद ने कहा कि सभी पत्रकार साथी एकता बनाए रखें।


पत्रकारों के उत्पीड़न व उनकी समस्याओं को लेकर आवाज उठाई जाएगी। किसी भी पत्रकार साथी का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक के पश्चात जिला सचिव के पद पर अब्दुल समद को मनोनीत किया गया। मुख्य अतिथि समेत जिलाध्यक्ष ने नवमनोनीत पदाधिकारी को मनोनयन पत्र सौंपकर माला पहनाकर स्वागत किया गया । इस मौके पर नगर अध्यक्ष उमेश चंद्र मौर्या, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष नफीस अहमद जाफरी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील गुप्ता, अलीक अहमद, प्रवीण कुमार, इरफान काजमी, शारिब कमर अजमी, शाहिद, नवीन सिंह, बब्बू सिंह, पंकज पटेल, फिरोज अली, जगन्नाथ प्रजापति भी मौजूद रहे।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe