सम्बाददाता: डॉ सुनील चोपड़ा
_आलोट नगर के वार्ड क्रमांक 14 के रह वासियों ने किया हंगामा फूड इंस्पेक्टर ने मौके पर पहुंच पंचनामा बनाया_*
*_आलोट_*,, _नगर के वार्ड क्रमांक 14 मालीपुरा विक्रमगढ़ में उज्जैन जिले की झुटावद ग्राम की इंडियन गैस एजेंसी द्वारा उज्ज्वला योजना के गैस चूल्हे व टंकी फार्म भरवाकर 500 रुपए लेकर वितरित करने का मामला सामने आया, आलोट क्षेत्र में लगभग 150 से 200 गैस कनेक्शन रुपए लेकर वितरित किए गए, रहवासियों ने रूपयों को लेकर गैस कनेक्शन वितरण करने का विरोध किया, मौके से इंडियन गैस एजेंसी का कर्मचारी हंगामा देख अपनी मोटरसाइकिल मौके पर छोड़ भागा, घटना की जानकारी लगने पर फूड इंस्पेक्टर कदंबनी धकाते मौके पर पहुंची, एवं पंचनामा बनाया, घटना स्थल से मिली मोटरसाइकिल को आलोट पुलिस जप्त कर थाने लाई, अब देखना है उक्त मामले में प्रशासन क्या कदम उठाता है, जबकि उक्त इंडियन गैस एजेंसी द्वारा एक ही समग्र आईडी पर पूर्व से भारत गैस एजेंसी का कनेक्शन होने के बावजूद एक ओर इंडियन कंपनी गैस कनेक्शन दे दिया।_
_