Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

अबु धावी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबू धाबी में BAPS मंदिर का किया लोकार्पण

संवाददाता:Ttn 24 न्यूज़ ब्यूरो 



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को UAE के अबु धावी में पहले हिन्दू मंदिर का उद्घाटन किया. उन्होंने यहाँ पूजन किया. इसके वाद मंदिर प्रांगण में बने हॉल में मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुये मोदी ने कहा ये मंदिर दुनियाँ के लिये मिसाल है. इसमें सबसे बड़ा योगदान मेरे भाई शेख जायेद का है.140 करोड़ भारतीय मेरे आराध्य देव है.


अबु धावी का का यह मंदिर 27 एकड़ में फैला है. और इसे बोचासन बासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामिनारायण संस्था यानी BAPS ने बनाया है. निर्माण पऱ 700 करोड़ रूपये खर्च हुये है. मोदी 13 जनवरी को अबु धाबी पहुँचे थे. यहाँ उन्होंने राष्ट्रपति जायद अल नाह्यान से मुलाक़ात की. इस दौरान दोनों नेताओं की बैठक हुई.


13 फ़रवरी को ही मोदी ने भारतीय समुदाय को भी सम्बोधित किया था.राष्ट्रपति नाह्यान ने मंदिर के प्रस्ताव पऱ बगैर एक पल भी गंवाये हाँ कह दिया था.उन्होंने मुझे यहाँ तक कह दिया था.कि जिस जमीन पऱ आप लकीर खींच देंगें, मै बो आपको दे दूँगा.


Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe