बांका:किसानों के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य, डीएम ने कैंप का किया औचक निरीक्षण
मुकेश कुमार-स्टेट हेड-बिहार/झारखंड
बांका(बिहार)।सरकार द्वारा किसानों को मिलने वाले लाभों में पारदर्शिता लाने और उन्हें सुचारू रूप से उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन अब पूरी तरह मुस्तैद है।प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिले के सभी लाभुकों के लिए 'किसान रजिस्ट्रेशन' और 'ई-केवाईसी' अनिवार्य कर दिया गया है।इसी कड़ी में बुधवार को डीएम ने बाराहाट प्रखंड के खरहरा पंचायत में चल रहे विशेष ई-केवाईसी कैंप का औचक निरीक्षण किया।•लापरवाही बरतने वाले कर्मियों को सख्त निर्देश•
निरीक्षण के दौरान डीएम ने ई-केवाईसी की वर्तमान प्रगति और वहां मौजूद कार्य-व्यवस्था का जायजा लिया।उन्होंने किसानों को दी जा रही सुविधाओं की समीक्षा की और उपस्थित कर्मियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित समय-सीमा के भीतर शत-प्रतिशत ई-केवाईसी का कार्य पूर्ण किया जाए।
नहीं कराया ई-केवाईसी तो रुक जाएगी सरकारी मदद
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जो किसान या जमीन मालिक समय रहते अपना ई-केवाईसी नहीं कराते हैं या फार्मर रजिस्ट्रेशन कार्ड नहीं बनवाते हैं,उन्हें भविष्य में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि समेत अन्य महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित होना पड़ सकता है।किसानों की सुविधा के लिए ही पंचायत स्तर पर विशेष कैंपों का आयोजन किया जा रहा है।
•जिला प्रशासन की अपील•
जिला जनसंपर्क अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन ने जिले के सभी किसानों से अपील की है कि वे अपने नजदीकी कैंप में जाकर जल्द से जल्द ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर लें।इससे उन्हें भविष्य में किसी भी सरकारी लाभ या सहायता राशि प्राप्त करने में कोई तकनीकी बाधा नहीं आएगी।
