*ब्रेकिंग न्यूज़ संभल*
मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी आईसीडीएस, मिशन शक्ति तथा समाज कल्याण की बैठक का आयोजन किया गया
*जिला ब्यूरो चीफ जगतपाल सिंह की खास रिपोर्ट*
*सम्भल ( बहजोई) 14 जनवरी 2026*कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डाॅ. राजेन्द्र पैंसिया की निर्देशन एवं मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी आईसीडीएस, मिशन शक्ति तथा समाज कल्याण की बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें आईसीडीएस विभाग के अन्तर्गत बच्चों के वजन माप पर चर्चा की गयी तथा वीएचएसएनडी सत्र को लेकर संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि सत्र पर लम्बाई एवं वजन अच्छे से हो नहीं तो कार्यवाही संज्ञान में लायी जाएगी। रॉकेट लर्निंग एनजीओ के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आंगनबाड़ियों पर कार्यवाहियों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना को लेकर संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि शत प्रतिशत संतृप्तिकरण कराया जाए। सैम मैम बच्चे,एनआरसी (पोषण पुनर्वास केन्द्र)चंदौसी, आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण,लर्निंग लैब पर भी चर्चा की गयी। पूरक पोषण आहार में गैप चिन्हित करने के लिए समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया।आंगनबाड़ी आईसीडीएस के अन्तर्गत आधार सत्यापन तथा मोबाइल सत्यापन पर चर्चा की गयी शत प्रतिशत सत्यापन कराने के निर्देश दिए।
मिशन शक्ति बैठक के अन्तर्गत कन्या सुमंगला के लंबित आवेदन पर चर्चा की गयी संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विधवा पेंशन के सत्यापन के लिए समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया।
समाज कल्याण के अन्तर्गत वृद्धावस्था पेंशन, फैमिली आईडी, शादी अनुदान योजना पर चर्चा की गयी। अभ्युदय योजना, आश्रम पद्धति विद्यालय पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान के लंबित आवेदन निराश्रित महिला पेंशन योजना आदि पर चर्चा की गई एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर डीपीओ आईसीडीएस महेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी तिनेज कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी चंद्रभूषण एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

