ब्रेकिंग न्यूज़ संभल
जिला ब्यूरो चीफ जगतपाल सिंह की खास रिपोर्ट
थाना नखासा पुलिस ने मिर्जापुर बस स्टैंड से एक वांछित वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
सम्भल। अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना नखासा पुलिस को एक अहम सफलता हाथ लगी है।पुलिस ने वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर कानून व्यवस्था के प्रति अपनी सतर्कता और सक्रियता का परिचय दिया है।पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई तथा अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) कुलदीप सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी असमौली कुलदीप सिंह के कुशल नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना नखासा पुलिस ने बीएनएस एवं 3/4 डीपी एक्ट से संबंधित एक वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान हैदर अली पुत्र शरीफ,निवासी मकान संख्या 19,गली नंबर 5,चंदूनगर मुस्तफाबाद,थाना दयालपुर,पूर्वी दिल्ली के रूप में हुई है। अभियुक्त को सोमवार को थाना नखासा पर तैनात उपनिरीक्षक राज कुमार त्यागी द्वारा मिर्जापुर बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया।पुलिस के अनुसार अभियुक्त लंबे समय से न्यायालय में अनुपस्थित चल रहा था,जिसके चलते उसके विरुद्ध वारंट जारी किया गया था।गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्रवाई के उपरांत न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।इस कार्रवाई में थाना नखासा की टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही,जिसमें प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार बालियान,उपनिरीक्षक राज कुमार त्यागी,कांस्टेबल रवि सैनी शामिल रहे।थाना नखासा पुलिस की इस कार्रवाई को क्षेत्र में कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने की दिशा में एक सराहनीय कदम माना जा रहा है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अपराधियों के विरुद्ध अभियान आगे भी इसी सख्ती से जारी रहेगा।
