हरदोई,मल्लावां मुख्य चौराहे पर भीषण लगी जाम ट्रैफिक पुलिस नदारत राहगीर परेशान।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
मल्लावां नगर के मुख्य चौराहे पर अक्सर कर जाम की स्थिति बन जाती है और यह स्थिति इतनी भीषण हो जाती है घंटो लोगों का अपने गंतव्य पर पहुंचना मुश्किल हो जाता है। बीते महीनो में प्रशिक्षु सीओ हरे कृष्णा शर्मा ने कोतवाली मल्लावां का चार्ज संभाला था तब उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था पर बहुत अच्छा काम किया था मजाल है जो चौराहे पर कहीं जाम की स्थिति बन जाती। उनके जाते ही आए दिन मल्लावां मुख्य चौराहा जाम की स्थिति से जूझता रहता है। ई-रिक्शा प्राइवेट बसें रोडवेज बसें आटो तिरछे खड़े अन्य प्राइवेट वाहन मोटरसाइकिलों ने तथा दुकानदारों द्वारा अपने सामान को फुटपाथ के किनारे तक रख देना आदि जाम के कारण बने हुए हैं। पिछले दिनों ट्रैफिक दरोगा दीवान और सिपाहियों को लाइन भेजने के कारण और भी भयावह स्थिति हो गई थी। कुछ दिनों बाद ट्रैफिक दरोगा और सिपाहियों की नियुक्ति भी हुई लेकिन जाम के झाम से वह भी छुटकारा नहीं दिला पाए। खानापूर्ति के लिए मोटरसाइकिल चालकों का चालान कर दिया जाता है लेकिन प्राइवेट तौर पर ओवरलोड सवारियां ढोने वाले ई रिक्शा तथा अन्य प्राइवेट वाहन सवारियां ढोते समय वाहनों को सड़क पर ही आड़ा तिरछा खड़ा कर सवारियों को बैठने का काम करते हैं।कभी-कभी लोगों की जल्दबाजी के चलते अक्सर दुर्घटनाएं भी हो जाती हैं जिनमें लोगों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ता है। पिछली कई घटनाओं में जरा सी लापरवाही में लोगों ने अपने परिजनों को दुर्घटना का शिकार होते हुए देखा है कुछ भाग्यशाली रहे बच गए और कुछ दुर्भाग्यशाली रहे जो ईश्वर को प्यारे हो गए। शासन स्तर पर भी और खासकर मुख्यमंत्री की वाहन दुर्घटनाओं को लेकर बड़ी चिंता देखी गई है और समय-समय पर उन्होंने प्रशासन को निर्देश भी जारी किए हैं बावजूद इसके ट्रैफिक की कमान संभाल रहे ट्रैफिक दरोगा व सिपाही अपने कर्तव्यों के प्रति संवेदनशील नजर नहीं आते हैं। उनकी लापरवाही के चलते मल्लावां मुख्य चौराहा अक्सर जाम की स्थिति से ग्रस्त होता रहता है। वही डग्गा मार वाहनों का लखनऊ मल्लावां आवागमन बराबर जारी है। 13 से 15 सवारियों को लेकर डग्गा मार चालकों की बल्ले बल्ले हो रही है।
