आनन्द बॉबी चावला ब्यूरो चीफ झांसी।
6 जनवरी 2026
राजकीय पॉलीटेक्निक झांसी में खेलकूद प्रतियोगिताएं का सफल आयोजन किया गया
झांसी। आप सभी को बताते चले कि आज दिनांक 6 जनवरी को राजकीय पॉलिटेक्निक में वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय बालिका पॉलिटेक्निक ग्राउंड में संपन्न हुआ इस खेल के प्रतियोगिताओं का शुभारंभ डॉ रमा निरंजन सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश और पूर्व निदेशक प्राविधिक शिक्षा परिषद जे एल वर्मा ने प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर किया प्रधानाचार्य एस एल यादव द्वारा राजकीय महिला तक पॉलिटेक्निक ग्राउंड में आए समस्त अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ एवं कैप पहनकर सभी सम्मानित अतिथियों को स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन करते हुए सौरभ श्रीवास्तव ऋषि मुनि प्रताप सिंह ने खेल की शुरुआत मशाल प्रज्ज्वलित कर कराई और खेलकूद प्रतियोगिता 2026 का आगाज किया सभी प्रतिभागियों ने खेल कूद के मैदान पर अपने दम खम और जोहर दिखाएं जिसमें 100 मीटर दौड़, 200 मी, 400 मीटर दौड़, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, गोला फेक, ऊंची कूद, लंबी कूद, और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में है।मुख्य अतिथि पूर्व निदेशक जे एल वर्मा ने अपने खेल ग्राउंड पर कम्युनिटी सेंटर बन जाने का दुख व्यक्त किया और उक्त ग्राउंड पर खेल कूद प्रतियोगिताएं ना हो जाने का अफसोस जताया और साथ ही पुरातन छात्रों से अपने झांसी संस्थान के लिए सुविधाओं को बढ़ाने के लिए आगे आने का आवाहन किया और नई विकास के लिए प्रेरित किया जे एल वर्मा द्वारा खेलकूद के माध्यम से होने वाले बौद्धिक विकास पर बल दिया गया और कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ दिमाग रहता है अतः खेलकूद की प्रतियोगिताएं अनिवार्य रूप से होनी चाहिए जिससे शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास भी संभव है विशिष्ट अतिथि संदीप कुमार सिंह निदेशक प्राविधिक शिक्षा द्वारा छात्रों को उनके भविष्य में तीन विचारों पर अमल करने को कहा जिसमें अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने और अपने विचारों को भी स्वस्थ रखना जिसे देश के निर्माण में आपका योगदान सही से हो और साथ ही अपने देश को पॉल्यूशन से मुक्त करने के लिए पॉलीथिन प्रयोग से दूर रहने के लिए वचनबद्ध रहने को कहा। पूर्व विभागाध्यक्ष अभियांत्रिकी आर पी निरंजन द्वारा छात्रों को तकनीकी शिक्षा के बारे में विस्तृत रूप से बताया और बताया कि सरकारी योजनाएं को किस प्रकार से अपनाकर देश विकास में अपना योगदान दे सकते हैं और तकनीकी रूप से आने वाली सरकारी योजनाओं के बारे में छात्रों को अवगत कराया। रामा निरंजन सदस्य विधान परिषद ने कहा कि जिस प्रकार छात्र विज्ञान की दिशा में अपना कदम बढ़ा रहे हैं उसी प्रकार हमारे छात्र तकनीकी रूप से शिक्षित होकर देश के विकास में अपना योगदान दे रहे हैं तकनीकी रूप से शिक्षित होने के बारे में छात्रों को और विस्तार से बताया और उनके उज्वल भविष्य की कामना की अंत में प्रधानाचार्य द्वारा प्रतियोगिता में आए समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता को संपूर्ण करने में क्रीड़ा अधिकारी रविकांत द्विवेदी और अंकुर त्रिपाठी ने अपनी अहम भूमिका निभाई साथ ही राजकीय पॉलिटेक्निक के वीरेंद्र कुमार, दिलीप आर्य, अनुरोध कुमार, प्रतिमा सिंह, अर्चना सिंह, निकिता चौधरी एवं सुनील कुमार ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दियाकैमरामैन शिवम् के साथ आनन्द बॉबी चावला झांसी।


