मध्य प्रदेश छिंदवाड़ा से मनीष इंगोले की रिपोर्ट. सेवा संकल्प वेलफेयर सोसाइटी ने जरूरतमंद बच्चों को बांटे गर्म स्वेटर, सर्दी में मिली राहत
सेवा संकल्प वेलफेयर सोसाइटी ने जरूरतमंद बच्चों को बांटे गर्म स्वेटर, सर्दी में मिली राहत
News Jan 6, 2026
छिंदवाड़ा: सर्दियों की कड़की ठंड में गरीब परिवारों के बच्चों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से सेवा संकल्प वेलफेयर सोसाइटी ने एक सराहनीय पहल की है। सोसाइटी के “विंटर रिलीफ कैंपेन” के तहत शासकीय प्राथमिक शाला खैरी पिंडरई में पढ़ने वाले नन्हे-मुन्ने बच्चों को गर्म स्वेटर वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में लगभग 26 बच्चों को स्वेटर प्रदान किए गए, जिससे उनके चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनशिक्षक प्रदीप सूर्यवंशी, वरिष्ठ समाजसेवी शंकर राने, प्रसिद्ध गायिका रूपाली जंघेला, सेवा संकल्प सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. चंद्रकांत विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष सुश्री आराधना शुक्ला, मुकेश दीक्षित और संकेत पांडे सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सोसाइटी के पदाधिकारियों ने खुद अपने हाथों से बच्चों को स्वेटर पहनाए, जिससे बचपन की स्कूली यादें ताजा हो उठीं। बच्चों ने स्वेटर पाते ही खुशी से झूमते हुए सोसाइटी का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि यह अभियान उनके जैसे जरूरतमंदों का सहारा बन रहा है।
जनशिक्षक प्रदीप सूर्यवंशी और रूपाली जंघेला ने कहा कि बच्चों के चेहरों पर दिख रही यह खुशी अनमोल है। ये गर्म कपड़े उनके लिए एक अनमोल उपहार हैं। उपाध्यक्ष सुश्री आराधना शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा, “मानव सेवा ही माधव सेवा है। हमारे ऊर्जावान साथियों ने इन बच्चों के लिए जो नेक कार्य किया है, उसके लिए हम सभी सहयोगियों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हैं।”
वरिष्ठ समाजसेवी शंकर राने ने सोसाइटी की प्रशंसा करते हुए कहा कि सेवा संकल्प हमेशा ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में निर्धन लोगों, महिलाओं, युवाओं, बच्चों और दिव्यांगों के लिए स्वास्थ्य, स्वच्छता तथा शिक्षा के क्षेत्र में सतत कार्य कर रही है। आज खैरी पिंडरई की प्राथमिक शाला में 26 बच्चों के लिए कुछ कर पाना ईश्वर की प्रेरणा और सेवा संकल्प की भावना का प्रतीक है।
कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता मुकेश दीक्षित ने किया। विद्यालय की प्रधान पाठक रजनी धुर्वे ने सोसाइटी के सेवा भाव की सराहना करते हुए हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ये बच्चे अत्यंत निर्धन परिवारों से हैं, जिनके माता-पिता मजदूरी करते हैं। बच्चों को स्वेटर, जैकेट, मोजे आदि की बहुत आवश्यकता थी। सोसाइटी के इस उदार भाव की जितनी प्रशंसा की जाए, कम है।कार्यक्रम में संस्था के सचिव संदीप अग्निहोत्री, डॉ. मीरा पराड़कर, डॉ. डी.एस. चौरे, इमरत चक्रवर्ती, शिक्षक चंद्रवंशी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। अध्यक्ष डॉ. चंद्रकांत विश्वकर्मा ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “आप सभी के सहयोग से ही हम इन बच्चों को सर्दी में गर्मी का अहसास करा पा रहे हैं। प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वालों के प्रति हम कृतज्ञ हैं।”
यह कार्यक्रम सेवा संकल्प वेलफेयर सोसाइटी की उन निरंतर कोशिशों का हिस्सा है, जो समाज के कमजोर वर्गों तक पहुंचकर उनकी जिंदगी में सकारात्मक बदलाव ला रही हैं। ऐसे आयोजनों से न केवल बच्चों को ठंड से राहत मिलती है, बल्कि समाज में सेवा भावना भी प्रेरित होती है।

