लोकेशन आलोट जिला संवाददाता डॉ सुनील चोपड़ा
इंग्लिश इंटरनेशनल स्कूल में गूँजे स्वामी विवेकानंद के विचार
सामूहिक सूर्य नमस्कार से विद्यार्थियों ने भरी ऊर्जा
नगर के इंग्लिश इंटरनेशनल स्कूल में स्वामी विवेकानंद की जयंती 'राष्ट्रीय युवा दिवस' के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय परिसर स्वामी जी के जयघोष और योग की सकारात्मक ऊर्जा से ओतप्रोत रहा। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद के महान विचारों से अवगत कराना और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूक करना था।*प्रेरक प्रसंगों से मिली जीवन की नई दिशा*
कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। विद्यालय के आचार्य लखनलाल मालाकार एवं वरिष्ठ शिक्षकों ने स्वामी जी के शिकागो धर्म सम्मेलन और उनके जीवन के अनछुए प्रेरक प्रसंग साझा किए। विद्यार्थियों को बताया गया कि कैसे एकाग्रता, आत्मविश्वास और राष्ट्रप्रेम के बल पर एक युवा पूरे विश्व को नई दिशा दे सकता है। स्वामी जी का अमर संदेश "उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए" कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा।
*सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन*
शारीरिक और मानसिक सुदृढ़ता का संदेश देते हुए विद्यालय के खेल मैदान पर सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने पूर्ण अनुशासन के साथ सूर्य नमस्कार की विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास किया। प्राचार्य लखनलाल मालाकार ने अपने संबोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद आधुनिक भारत के प्रणेता थे और उनके पदचिह्नों पर चलकर ही युवा पीढ़ी राष्ट्र का गौरव बढ़ा सकती है।
इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ सक्रिय रहा। कार्यक्रम के सफल आयोजन में शिक्षक हरीश मालवीय, आदित्य भाटी एवं शिक्षिका काजल प्रजापत, सलोनी पोरवाल, संगीता जांगलवा और रश्मि मैडम का विशेष सहयोग रहा। सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों को स्वामी जी के आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प दिलाया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और स्वामी विवेकानंद के जयघोष के साथ हुआ, जिससे पूरा वातावरण देशभक्ति के रंग में सराबोर हो गया।
