लोकेशन चंदौसी
जिला ब्यूरो चीफ जगतपाल सिंह की खास रिपोर्ट
चंदौसी में वाल्मीकि समाज सफाई कर्मचारियों का एकता महासम्मेलन संपन्न
चंदौसी। स्थानीय निकाय सफाई कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश एवं वाल्मीकि समाज सफाई कर्मचारी संगठन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को चंदौसी में एकता महासम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग शामिल हुए।सम्मेलन के दौरान मंच पर अतिथियों का माल्यार्पण व पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने सफाई कर्मचारियों के अधिकारों, सम्मानजनक जीवन, नियमितीकरण, सुरक्षा उपकरण, समय पर वेतन एवं सामाजिक सुरक्षा जैसे मुद्दों पर विस्तार से विचार रखे।अतिथियों ने कहा कि समाज की स्वच्छता और स्वास्थ्य व्यवस्था में सफाई कर्मचारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, ऐसे में उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर होना चाहिए। संगठन की एकता और मजबूती पर जोर देते हुए कर्मचारियों से संगठित रहकर अपने हक के लिए आवाज बुलंद करने का आह्वान किया गया।
कार्यक्रम का समापन एकजुटता और सामाजिक समरसता के संदेश के साथ हुआ। आयोजन में नगर के अनेक गणमान्य नागरिक, संगठन पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।

