बढ़ती ठंड को देखते हुए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था
मुकेश कुमार-स्टेट हेड-बिहार/झारखंड
कोडरमा(झारखंड)।जिला प्रशासन के निर्देशानुसार जिले में बढ़ते ठंड के प्रकोप को देखते हुए आमजन की सुविधा एवं राहत के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। प्रशासन द्वारा जारी निर्देश के आलोक में नगर क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी ऐसे स्थानों को चिन्हित किया गया है,जहां ठंड से सर्वाधिक प्रभावित लोग,विशेषकर राहगीर, मजदूर एवं जरूरतमंद व्यक्ति रात्रि एवं प्रातःकाल में एकत्रित होते हैं।इन स्थानों पर नियमित रूप से अलाव जलाकर ठंड से बचाव की व्यवस्था की जा रही है।जिला प्रशासन ने संबंधित पदाधिकारियों एवं निकायों को निर्देश दिया है कि अलाव की व्यवस्था निरंतर जारी रहे तथा इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि अलाव के लिए पर्याप्त ईंधन उपलब्ध हो और समय-समय पर उसकी निगरानी की जाए।इस आशय की जानकारी कोडरमा के जिला जन संपर्क अधिकारी ने दी हैं।