सुनील गुप्ता फतेहपुर यूपी
*अनिल सिंह गौतम बने विहिप फतेहपुर के जिला कार्य अध्यक्ष, बजरंग दल जिला टोली पूर्णतः निरस्त*
फतेहपुर जिले के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, वीआईपी रोड फतेहपुर में आयोजित विश्व हिंदू परिषद की दो दिवसीय प्रांतीय बैठक के समापन पर संगठन में अहम दायित्व परिवर्तन की घोषणा की गई। जिला सेवा प्रमुख के रूप में कार्य कर रहे अनिल सिंह गौतम को संगठनात्मक दक्षता, अनुशासन और सक्रिय भूमिका को देखते हुए विश्व हिंदू परिषद का जिला कार्य अध्यक्ष नियुक्त किया गया।बैठक में प्रांतीय व क्षेत्रीय संगठन मंत्री गजेंद्र भाई साहब व अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी में यह निर्णय लिया गया, जिस पर कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के घोष के साथ स्वागत किया। संगठन नेतृत्व ने कहा कि अनिल सिंह गौतम ने सेवा कार्यों, सामाजिक समरसता और संगठन विस्तार में उल्लेखनीय योगदान दिया है। उनके नेतृत्व में जिले में संगठनात्मक गतिविधियों को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई गई।बैठक के दौरान एक बड़ा संगठनात्मक फैसला लेते हुए बजरंग दल जिला टोली का पूर्णतः निरस्तीकरण कर दिया गया। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि पुनः बजरंग दल की नई टोली का गठन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी संगठन को सौंपी गई है। संगठन का मानना है कि नए नेतृत्व में बजरंग दल को और अधिक अनुशासित व सक्रिय बनाया जाएगा।
दो दिवसीय बैठक में बीते छह माह के कार्यों की समीक्षा एवं आगामी छह माह की कार्ययोजना तय की गई। सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, युवाओं में बढ़ती नशा प्रवृत्ति पर रोक और जनजागरण जैसे मुद्दों पर भी विस्तृत चर्चा हुई। बैठक का समापन संगठन को सशक्त और प्रभावी बनाने के संकल्प के साथ किया गया।


