मेला राम नगरिया में शिवम गुप्ता व शनि गुप्ता ने बांटे कंबल
फर्रुखाबाद ब्रेकिंग
रिपोर्ट सौरभ दीक्षित जिला संवाददाता फर्रुखाबाद
कड़ाके की ठंड के बीच जरूरतमंदों की सहायता के उद्देश्य से श्री पंच दश नाम जूना अखाड़े के मेला राम नगरिया परिसर स्थित बालक दास जी महाराज के आश्रम में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सेवा कार्य का नेतृत्व शिवम गुप्ता एवं शनि गुप्ता ने किया, जिन्होंने बड़ी संख्या में असहाय, वृद्ध एवं जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित कर ठंड से राहत पहुंचाई।कार्यक्रम के दौरान आश्रम परिसर में श्रद्धा और सेवा का माहौल देखने को मिला। साधु-संतों के सान्निध्य में आयोजित इस कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भी उपस्थिति रही। कंबल पाकर लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दी और उन्होंने आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
शिवम गुप्ता एवं शनि गुप्ता ने कहा कि मानव सेवा ही सच्ची ईश्वर सेवा है और समाज के कमजोर व जरूरतमंद वर्ग के लिए कार्य करना सभी का दायित्व है। उन्होंने आगे भी इस प्रकार के सामाजिक और जनकल्याणकारी कार्य निरंतर करते रहने की बात कही। कंबल वितरण कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ और स्थानीय लोगों ने इस पहल को सराहनीय बताते हुए आयोजकों की प्रशंसा की।
