हरदोई थाना बेहटा गोकुल पुलिस ने 62 वर्षीय वृद्धा की प्रेस के तार से हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर हत्याकांड का किया खुलासा
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
हरदोई, बेहटा गोकुल थाना छेत्र के ग्राम बलेहरा में 30,31 की रात में 62 वर्षीय वृद्धा की उसके घर के कामकाज में सहयोग करने वाले ने रूपए मांगने को लेकर छुब्द होकर प्रेस के तार से गला कसकर हत्या की थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा किया है।जानकारी के अनुसार 31 दिसम्बर को अतुल सिंह पुत्र रनवीर सिंह निवासी ग्राम महदोईया थाना रहीमाबाद लखनऊ पश्चिमी (कमिश्नरेट लखनऊ) द्वारा थाना बेहटा गोकुल पर तहरीर दी गयी कि उनकी सौतेली माता सावित्री देवी की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गले पर तार कस कर उनकी हत्या कर दी है। इस संबंध में थाना बेहटा गोकुल मे अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना का खुलाशा करने हेतु थाना बेहटा गोकुल पुलिस व स्वाट सर्विलांस एवं एसओजी टीम को लगाया गया।
थाना बेहटा गोकुल पुलिस व स्वाट/सर्विलांस एवं एसओजी टीम द्वारा उपरोक्त अभियोग में प्रकाश में आये अभियुक्त संदीप सिंह उर्फ शैलू पुत्र विजय कुमार निवासी ग्राम बलेहरा थाना बेहटा गोकुल को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि मृतका व अभियुक्त एक ही परिवार के थे।संदीप सिंह, मृतका के घर पर घरेलू कार्य करता था। अभियुक्त द्वारा सावित्री देवी से कुछ रुपये मांगे गये जिसे सावित्री देवी द्वारा मना कर दिया गया। अभियुक्त द्वारा इसी बात से क्षुब्ध होकर प्रेस के तार से सावित्री देवी का गला कस कर हत्या कर दी।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में बेहटा गोकुल के थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र गिरि, उ0नि0 राकेश कुमार,हे0का0 मन्दीप सिंह, का0 रोहित कुमार, राहुल कुमार, राजीव कुमार और स्वाट/सर्विलांस एवं एसओजी टीम के प्रभारी उ0नि0 राजेश कुमार, अब्दुल जब्बार सहित उनकी टीम के सदस्य शामिल रहे।
