उत्तर प्रदेश: कायमगंज पुलिस की बड़ी सफलता, अस्पताल की भीड़ से लापता हुई 3 साल की बच्ची को 2 घंटे में किया बरामद
रिपोर्ट सौरभ दीक्षित फर्रुखाबाद
कायमगंज (फर्रुखाबाद): कायमगंज पुलिस ने बुधवार को त्वरित कार्रवाई करते हुए एक बड़ी अनहोनी को टाल दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में एक्सरे कराने आई एक वृद्ध महिला की तीन वर्षीय नातिन भारी भीड़ के बीच लापता हो गई थी, जिसे पुलिस टीम ने मात्र दो घंटे के भीतर सीसीटीवी और गहन तलाशी की मदद से सकुशल ढूंढ निकाला।पूरी घटना: अस्पताल में मची अफरा-तफरी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कंपिल थाना क्षेत्र के ग्राम प्रीतम नगर की निवासी तारावती अपनी तीन साल की नातिन के साथ बुधवार को कायमगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में एक्सरे कराने आई थीं। अस्पताल में मरीजों की अत्यधिक भीड़ होने के कारण, एक्सरे प्रक्रिया के दौरान तारावती का ध्यान पल भर के लिए भटक गया। इसी बीच उनकी मासूम नातिन भीड़ में कहीं खो गई।
काफी देर तक खुद तलाश करने के बाद जब बच्ची का कुछ पता नहीं चला, तो बदहवास दादी तुरंत कस्बा चौकी पहुँचीं और पुलिस को इसकी जानकारी दी।
पुलिस एक्शन: सीसीटीवी फुटेज ने दी मदद
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए कस्बा चौकी इंचार्ज सोमवीर सिंह ने तुरंत पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस ने बिना समय गंवाए अस्पताल परिसर और आसपास के रास्तों पर लगे सीसीसीटीवी (CCTV) कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की। कड़ियों को जोड़ते हुए पुलिस को बच्ची के स्थान का सुराग मिला।
सुरक्षित वापसी: जामा मस्जिद के पास मिली बच्ची
सूचना मिलने के ठीक दो घंटे बाद, पुलिस टीम ने बच्ची को नई बस्ती स्थित जामा मस्जिद के पास से सकुशल बरामद कर लिया। चौकी इंचार्ज सोमवीर सिंह ने मासूम को उसकी दादी तारावती के सुपुर्द किया। अपनी लाडली को सही-सलामत वापस पाकर परिजनों की आँखों में खुशी के आँसू छलक आए।
परिजनों और स्थानीय लोगों ने कायमगंज पुलिस की इस तत्परता और संवेदनशीलता की जमकर सराहना की है।
