हरदोई बिलग्राम संपूर्ण समाधान दिवस में सीडीओ का निर्देश 12 बजे तक करे जनसुनवाई एसपी अशोक कुमार मीणा ने कहा क्षेत्र के दबंग अपराधी अराजक तत्वों पर कडी नजर रखें।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
हरदोई। तहसील बिलग्राम सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने उपस्थित जनपद स्तरीय अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक दिन कार्यालय में प्रातः 10 से 12 बजे तक जनसुनवाई करें और आने वाले फरियादियों की समस्यों का ससमय निस्तारण करायें। भूमि विवाद संबंधी शिकायतों के सम्बन्ध में सीडीओ ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सरकारी एवं गरीबों की अवैध कब्जा की गयी भूमि कब्जा मुक्त कराने हेतु अभियान चलायें और चिन्हिान कर पुलिस टीम के साथ समन्वय बनाकर सभी सरकारी एवं गरीबों की भूमि कब्जा मुक्त कराये और कब्जा करने वालों के विरूद्व कठोर कार्यवाही करायें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में विद्युत संबंधी शिकायतों के लिए मुख्य विकास अधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों का निस्तारण त्वरित करायें और नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में रोस्टर के अनुरूप विद्युत आपूर्ति कराना सुनिशिचित करायें। राशन वितरण अनियमिताओं के संबंध में उन्होने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि राशन वितरण में अनियमिता करने वाले कोटेदारों की जांच कराये और शिकायत सही पाये जाने पर कोटेदार के विरूद्व कार्यवाही करें। पेशन संबंधी शिकायतों के संबंध में सीडीओ ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन लोगों की पेंशन किसी कारण रूक गयी है या निरस्त हो गयी उनका सत्यापन कराकर पात्र लोगों की पेंशन बहाल करायें। समाधान दिवस में अन्य विभागों की प्राप्त शिकायतों के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी जाहिर की।सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने उपस्थित थानाध्यक्षों को निर्देश दिये कि अपने क्षेत्र के सभी दबंग, अपराधी एवं आराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखें और ऐसे लोगों के संबंध में गांव के चौकीदारों एवं बीट सिपाहियों के माध्यम से प्रत्येक दिन की गतिविधियों की जानकारी लें और अवैध भूमि कब्जा मुक्त कराने में राजस्व टीम का सहयोग करें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधकारी डा0 भावनाथ पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी व तहसीलदार बिलग्राम सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।


