फर्रुखाबाद में घने कोहरे का कहर: विजिबिलिटी 10 मीटर तक गिरी, जनजीवन प्रभावित ।
फर्रुखाबाद ब्रेकिंग
रिपोर्ट सौरभ दीक्षित फर्रुखाबाद
जिले में शनिवार को लगातार तीसरे दिन घना कोहरा छाया रहा। सुबह के समय दृश्यता (visibility) घटकर मात्र 10 मीटर रह गई, जिससे सामान्य जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हुआ। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि हवा में आर्द्रता 29 प्रतिशत रही।सुबह 6 बजे के करीब सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा और कड़ाके की ठंड के कारण मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाले लोग भी घरों में ही कैद रहे। वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा; उन्हें हेडलाइट जलाकर बेहद धीमी गति से चलना पड़ा। विशेष रूप से फर्रुखाबाद-फतेहगढ़ मार्ग, इटावा-बरेली हाईवे और फर्रुखाबाद-दिल्ली मार्ग पर वाहनों की रफ्तार काफी धीमी रही।
गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह से धूप निकलने के कारण लोगों को सर्दी से कुछ राहत मिली थी, लेकिन 15 जनवरी से एक बार फिर घने कोहरे का दौर शुरू हो गया। हालांकि शुक्रवार सुबह 10 बजे धूप निकली थी, लेकिन देर रात से कोहरे ने फिर से दस्तक दे दी। पांचाल घाट गंगा पुल पर भी रात में विजिबिलिटी काफी कम दर्ज की गई। स्थानीय लोग कड़ाके की सर्दी से बचने के लिए अब अलाव का सहारा ले रहे हैं।
पिछले तीन दिनों से फर्रुखाबाद में घना कोहरा पड़ रहा है जिसके कारण फर्रुखाबाद शहर की रफ्तार धीमी हो गई है। कोहरे के समय सड़क दुर्घटना ज्यादा होती है इसलिए वाहन चलाते समय सावधानी बरतें।
