आनन्द बॉबी चावला ब्यूरो चीफ झांसी
झाॅसी
दिनाॅक 26 दिसम्बर 2025
** विशेष रोल प्रेक्षक ने किया औचक निरीक्षण, झाँसी नगर एवं बबीना विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न बूथों का किया निरीक्षण और SIR की प्रगति की ली जानकारी
** 222-बबीना,223-झाँसी नगर विधानसभा क्षेत्र के गणना प्रपत्रों के डिजिटाइज़ेशन एवं मतदाताओं के मैपिंग का किया निरीक्षण
** बूथ के निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रत्येक पात्र मतदाता को मतदाता सूची में शामिल करने के दिए निर्देश
झांसी।विशेष रोल प्रेक्षक जे वी एन सुब्रमण्यम संयुक्त सचिव नवीन और नवीनकरणीय ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार एवं जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने निर्वाचक नामावली के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के अन्तर्गत बूथों का औचक निरीक्षण किया।
विशेष रोल प्रेक्षक ने आज एसआईआर के कार्यों की जमीनी हकीकत जानने के लिए सबसे पहले तहसील सदर का निरीक्षण किया। उन्होंने 222- बबीना विधानसभा एंव 223-झाँसी नगर विधानसभा क्षेत्र में प्राप्त भरे हुए गणना पत्रों की समीक्षा की, वहां संचालित गणना पत्रों के डिजिटाइजेशन एवं मतदाताओं के मैपिंग कार्य को देखा और SIR संबंधी कार्य में प्रगति लाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान उन्होंने मतदेय स्थल पंडित कृष्ण चंद्र शर्मा बालिका इंटर कालेज में किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण कर आवश्यक मार्गदर्शन किया। उन्होंने बीएलओ/बीएलए व स्पोटिंग स्टॉफ को प्रोत्साहित करते हुए उनके कार्यों की सराहना किया।विशेष रोल परीक्षक जे वी एन सुब्रमण्यम ने SIR की समीक्षा के दौरान उपस्थित बीएलओ/बीएलए से कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा शिथिलिता नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि संपूर्ण प्रक्रिया के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करना सुनिश्चित किया जाए तथा निर्धारित समय सीमा में गणना प्रपत्रों का वितरण बीएलओ द्वारा किया जाए, यह कार्य बीएलओ घर-घर जाकर करें। विशेष रोल परीक्षक ने बूथ पर उपस्थित मतदाताओं से भी संवाद स्थापित किया।उन्होंने अधिकारियों, बीएलओ, पर्यवेक्षकों व कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि अभियान को पूर्ण गंभीरता एवं पारदर्शिता के साथ संचालित करें तथा यह सुनिश्चित करें कि किसी भी पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची से वंचित न रहे।
भ्रमण के दौरान उपजिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव प्रताप शुक्ल, ईआरओ गोपेश तिवारी, अपर नगर मजिस्ट्रेट अजय यादव, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
आनन्द बॉबी चावला झांसी।


