Etawah News: सीएचसी जसवंतनगर में 'विश्व एड्स दिवस' पर जागरूकता शिविर: एएनएम और आशाओं ने ली भेदभाव मिटाने की शपथ
सब-हेडिंग: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में वीडियो दिखाकर दी गई जानकारी, एक्ट 2017 के कानूनी प्रावधानों पर हुई चर्चा
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार TTN 24 News
जसवंतनगर/इटावा: रविवार को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), जसवंतनगर में एक विशेष विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, इटावा श्री रजत सिंह जैन और सचिव श्री रूपेंद्र सिंह टोंगर के निर्देशन में संपन्न हुआ। शिविर में स्वास्थ्य कर्मियों और आम नागरिकों को एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूक किया गया और उनके कानूनी अधिकारों की जानकारी दी गई।वीडियो दिखाकर किया गया जागरूक
शिविर की शुरुआत में सीएचसी के डॉ. सुनील कुमार और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से उपस्थित पीएलवी रामसुंदर दुबे ने प्रोजेक्टर/मोबाइल वीडियो के माध्यम से उपस्थित आशा, एएनएम और स्टाफ को एचआईवी के संक्रमण के कारणों और बचाव के तरीकों को विस्तार से समझाया। दृश्य माध्यम से दी गई जानकारी ने उपस्थित लोगों पर गहरा प्रभाव डाला।
एक्ट 2017 और शपथ ग्रहणपीएलवी रामसुंदर दुबे ने 'एचआईवी/एड्स (रोकथाम और नियंत्रण) अधिनियम, 2017' की विधिवत जानकारी देते हुए बताया कि संक्रमित व्यक्ति के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव—चाहे वह रोजगार में हो, शिक्षा में या समाज में—कानूनन दंडनीय अपराध है। उन्होंने जोर देकर कहा कि "एड्स छूने से नहीं फैलता, बल्कि भ्रांतियों से फैलता है।" इसके पश्चात उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को एड्स के प्रति जागरूक रहने और पीड़ितों के प्रति समानता का व्यवहार रखने की शपथ दिलाई।
लोक अदालत और अन्य जानकारी
कार्यक्रम में सहयोगी श्री लालमन जी ने राष्ट्रीय लोक अदालत की महत्ता बताई और एचआईवी से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करते हुए संपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण समाज के हर कमजोर वर्ग को न्याय दिलाने के लिए तत्पर है।
इस अवसर पर अस्पताल का समस्त स्टाफ, बड़ी संख्या में आशा वर्कर और एएनएम उपस्थित रहीं।

