विनोद कुमार पांडे ब्यूरो चीफ
कोहरे में सड़क सुरक्षा को लेकर एम.सी.बी.जिला पुलिस मनेद्रगढ़ की अपील*
जिला व आसपास क्षेत्र में पड़ रहे घने कोहरे को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस विभाग, जिला मनेंद्रगढ़–चिरमिरी–भरतपुर आम नागरिकों से अपील करता है कि सड़क पर आवागमन के दौरान विशेष सतर्कता एवं सावधानी बरतें। कोहरे के कारण दृश्यता कम हो जाती है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में निम्नलिखित सड़क सुरक्षा उपायों का पालन करना अत्यंत आवश्यक है—
वाहन को हमेशा एज लाइन से सुरक्षित दूरी पर चलाएं, लेन अनुशासन का पालन करें, सेंटर लाइन को पार न करें तथा ओवरटेकिंग से बचें। वाहन की गति धीमी रखें। जितनी दूरी तक स्पष्ट दिखाई दे, उसी अनुपात में वाहन की गति रखें।
पहाड़ी एवं घुमावदार सड़कों पर वाहन चलाते समय अतिरिक्त सतर्कता बरतें। घने कोहरे में फॉग लाइट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें। वाहन के अंदर कोहरे एवं धुंध से बचाव हेतु आवश्यकता अनुसार एसी का प्रयोग करें, ताकि शीशे साफ रहें।
सूर्योदय से पहले एवं धूप निकलने तक अनावश्यक यात्रा से परहेज करें।
पुलिस विभाग आमजन से जागरूक रहने की अपेक्षा करता है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम की जा सके और सुरक्षित, सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित हो सके।
