विनोद कुमार पांडे ब्यूरो चीफ
एमसीबी जिला कांग्रेस स्थापना दिवस पर एकजुटता का संदेश, संगठन को मजबूत करने का संकल्प
स्थापना दिवस पर कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन ब्लॉक अध्यक्ष राजेश शर्मा का जन्मदिन, महिला जिला अध्यक्ष रोमा चटर्जी के स्वागत के साथ संगठन में नई ऊर्जा
मनेंद्रगढ़। कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा एक गरिमामय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संगठनात्मक मजबूती, पार्टी की विचारधारा और जनहित के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई इसके साथ ही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा का जन्मदिन एवं नवनियुक्त महिला कांग्रेस शहरी जिला अध्यक्ष रूमा चटर्जी का सम्मान समारोह मनाया गया।इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि “कांग्रेस पार्टी देश की आज़ादी से लेकर आज तक लोकतंत्र, संविधान और सामाजिक न्याय की सबसे बड़ी प्रहरी रही है। स्थापना दिवस हमें याद दिलाता है कि हमें आमजन की आवाज़ बनकर संघर्ष को और तेज़ करना है।”
पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने कहा “कांग्रेस केवल एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि विचारधारा है, जिसने हमेशा गरीब, किसान, मजदूर और वंचित वर्ग के हक़ की लड़ाई लड़ी है। आज ज़रूरत है कि हम जमीनी स्तर पर संगठन को और मजबूत करें।”
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रमेश सिंह ने कहा कि “कांग्रेस स्थापना दिवस हमें त्याग, संघर्ष और सेवा के मूल मंत्र की याद दिलाता है। आज के दौर में इन्हीं मूल्यों को जन-जन तक पहुँचाने की ज़िम्मेदारी हम सभी की है।”
एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा—“देश का भविष्य युवाओं के हाथ में है। कांग्रेस की विचारधारा ही युवाओं को सही दिशा, समान अवसर और न्याय दिला सकती है। युवा शक्ति को संगठन से जोड़कर हम बदलाव की लड़ाई जीतेंगे।”
जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने कहा— “कांग्रेस स्थापना दिवस पर हम संकल्प लेते हैं कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ हर मोर्चे पर संघर्ष करेंगे और आम जनता की समस्याओं को सड़क से सदन तक मजबूती से उठाएंगे।”बैठक के दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश शर्मा का जन्मदिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर उन्होंने सभी कांग्रेसजनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा—
“पार्टी और साथियों के स्नेह व विश्वास से ही मुझे कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। मैं संगठन की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा।”
साथ ही नवनियुक्त महिला शहरी अध्यक्ष रोमा चटर्जी के स्वागत एवं बधाई कार्यक्रम में उन्होंने कहा “कांग्रेस पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उस पर पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करूंगी। महिलाओं की आवाज़ को मजबूती से संगठन और समाज में उठाना मेरी प्राथमिकता रहेगी।”
कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, पूर्व विधायक गुलाब कमरों, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे, मनेंद्रगढ़ विधानसभा प्रत्याशी रमेश सिंह, महिला जिला अध्यक्ष रूमा चटर्जी, जिला प्रवक्ता सौरव मिश्रा, महिला ब्लॉक अध्यक्ष शोभना वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष राजेश शर्मा, शरण सिंह, रामनरेश पटेल, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष कासिम अंसारी, भावेश जैन, संकेत शर्मा, विष्णु दास, जगदीश मधुकर, राम
गोपाल यादव, सोमू श्रीवास्तव सहित कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बैठक का समापन कांग्रेस पार्टी की एकता, संघर्ष और संविधान की रक्षा के संकल्प के साथ हुआ।

