*ब्रेकिंग न्यूज़ संभल*
*संवाददाता जगतपाल सिंह लोकेशन संभल*
*सम्भल ( बहजोई) 26 दिसम्बर 2025*
आज जिलाधिकारी डाॅ. राजेन्द्र पैंसिया द्वारा सम्भल के शहजादी सराय स्थित ई.वी.एम.वी.वी.पैट वेयरहाऊस का त्रिमासिक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वेयरहाऊस की साफ़ सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था तथा सीसीटीवी कैमरे एवं लॉग बुक आदि सभी व्यवस्थाओं को चेक किया।
जिलाधिकारी ने कक्षों को चेक किया संबंधित अधिकारी को कक्षों एवं भवन की साफ सफाई कराने को लेकर निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने निर्वाचन से संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि छत पर लगा हुआ पानी का टैंक जोकि लीक हो रहा है उसको ठीक कराया जाए और उन्होंने कहा कि छत पर साफ सफाई का भी विशेष ध्यान दिया जाए। इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा तहसील सभागार सम्भल में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर ) कार्यों का निरीक्षण किया। एएसडी सूची, डिजिटलाइजेशन आदि को लेकर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार,उप जिलाधिकारी सम्भल रामानुज,डिप्टी कलक्टर निधि पटेल,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सम्भल डॉ मणिभूषण तिवारी, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष असगर अली अंसारी, भाजपा युवा मोर्चा से सौरभ गुप्ता एवं जिला पंचायत सदस्य अवधेश राघव एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

