रिपोर्ट भरतसिंह आर ठाकोर अरवल्ली गुजरात
*मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल के दिशा-निर्देशन में ‘सीएम डैशबोर्ड’ के माध्यम से गवर्नेंस परफॉर्मेंस इंडेक्स (जीपीआई) की पहल*
*मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के जीपीआई की समीक्षा बैठक*
*गांधीनगर, 15 दिसंबर :* सरकार के विभिन्न विभाग राज्य के नागरिकों के ईज ऑफ लिविंग को बढ़ाने के साथ योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन नागरिक केंद्रित योजनाओं, सेवाओं, विकासोन्मुखी कार्यों, इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट तथा शिकायत निवारण के कामकाज से करते हैं।मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल के दिशादर्शन में इस उद्देश्य से विभिन्न विभागों के अलग अलग प्रकार के कामकाज के महत्वपूर्ण पैरामीटर्स को ‘सीएम डैशबोर्ड’ पर एक ही इंटीग्रेटेड प्लेटफॉर्म पर लाया गया है।
देश में सुशासन के रोल मॉडल के रूप में स्थापित गुजरात में सिटीजन सेंट्रिक गवर्नेंस का दृष्टिकोण सुनिश्चित हो तथा योजनाओं के क्रियान्वयन सहित विभिन्न विषयों की रियल टाइम मॉनिटरिंग हो, इस उद्देश्य से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में यह ‘सीएम डैशबोर्ड’ कार्यरत किया गया है।टेक्नोलॉजी के समुचित उपयोग की पहलरूपी में यह ‘सीएम डैशबोर्ड’ देश के अन्य राज्यों के लिए जन हितोन्मुखी व योजनागत कार्यों के मूल्यांकन तथा क्रियान्वयन के लिए एक उदाहरणरूपी प्लेटफॉर्म बना है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने गुड गवर्नेंस की इस उज्ज्वल परंपरा को गतिपूर्वक आगे बढ़ाते हुए ‘सीएम डैशबोर्ड’ के माध्यम से समग्रोन्मुखी गवर्नेंस परफॉर्मेंस इंडेक्स (जीपीआई) तैयार करवाया है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने इस जीपीआई के संदर्भ में गांधीनगर में विभागों की कार्य प्रगति की उच्च स्तरीय समीक्षा कर आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया।
इस समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव श्री एम. के. दास, मुख्यमंत्री श्री के मुख्य सलाहकार डॉ. हसमुख अढिया, मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री एस. एस. राठौड, सरदार सरोवर नर्मदा निगम के अध्यक्ष श्री मुकेश पुरी, कृषि, ऊर्जा, नर्मदा जल संसाधन विभागों के अपर मुख्य सचिव, आदिजाति, श्रम एवं रोजगार विभाग के प्रधान सचिव तथा मुख्यमंत्री की अपर प्रधान सचिव श्रीमती अवंतिका सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. विक्रांत पांडे, सड़क एवं भवन विभाग के सचिव श्री प्रभात पटेलिया तथा अन्य संबंधित विभागों के सचिव भी सहभागी हुए।


