आबकारी विभाग एवं पुलिस स्टाफ ने अवैध महुआ एवं मदिरा की भट्टी को किया नष्ट
मध्य प्रदेश छिंदवाड़ा स॓ मनीष इंगोले ब्यूरो रिपोर्ट
आज दिनांक 16/12/2025 को वृत्त चौरई में आबकारी विभाग एवं पुलिस स्टाफ चांद के द्वारा अलग अलग स्थानों में दबिश दी गई जिसमें वृत्त के ग्राम जमतरा कुम्भपानी , पोनियां,बादगांव, में दबिश के दौरान अलग अलग स्थानों से 2000 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 30 लीटर अवैध हाथभटी कच्ची मदिरा एवं दो चढ़ी भट्टी बरामद की गई तथा मौके पर महुआ लाहन का सैंपल लेकर शेष महुआ लाहन मौके पर नष्ट किया गया उपरोक्त कार्यवाही में मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क 34(1) च के तहत प्रकरण कायम किया गएउक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी कुमारी भारती गौड़ एवं आबकारी आरक्षक सुश्री भारती मरकाम उपस्थित रही

