हज़रतगंज लखनऊ
तनिष्का शुक्ला
लखनऊ में हिंदू सुरक्षा सेवा संघ के कार्यकर्ताओं ने निकाली जन आक्रोश यात्रा
बांग्लादेश में लगातार हो रही हिंदुओं के साथ क्रूरता लूटपाट बलात्कार जैसे कई सारे संगीन मुद्दे और विगत दिनों में बांग्लादेश के निवासी हिंदू दीपू चंद्र दास की जिस प्रकार से विधर्मियों के द्वारा बीच चौराहे पर पीट-पीटकर और पेड़ में लटका करके जिंदा जला कर हत्या कर देने वाली क्रूर घटनाएं को लेकर हिंदू सुरक्षा सेवा संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष व सिद्धपीठ अयोध्या हनुमानगढ़ी महंत श्री राजू दास जी महाराज के आवाहन पर आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हिंदू सुरक्षा सेवा संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा जन आक्रोश यात्रा निकाल करके विरोध दर्ज कराया गया और लखनऊ जिला प्रशासन और शासन को ज्ञापन सौंपा गया।इस कार्यक्रम में हिन्दू सुरक्षा सेवा संघ के प्रदेश के प्रभारी सरून चौहान जी प्रदेश अध्यक्ष अरुण शुक्ला जी अवध क्षेत्र प्रभारी सचिन शुक्ला जी मंडल उपाध्यक्ष स्वीकृत वाजपेई जी जिला प्रभारी शिवम विश्वकर्मा जी जिला अध्यक्ष विनय रस्तोगी जी लखनऊ महानगर प्रभारी मुकेश शुक्ला जी लखनऊ महानगर अध्यक्ष कार्तिकेय मिश्रा जी लखनऊ महामंत्री तेज कुमार शुक्ला जी वह लखनऊ जिला महामंत्री महिला प्रकोष्ठ अंबालिका रावत जी और सैकड़ो की संख्या में हिंदू सुरक्षा सेवा संघ के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मौके पर मौजूद हिन्दू सुरक्षा सेवा संघ के लखनऊ जिला प्रभारी शिवम विश्वकर्मा ने बताया की लखनऊ जिले के अंतर्गत बहुत सारे ऐसे चिन्हित स्थान है जहां पर बहुत बड़ी संख्या में बांग्लादेशी रोहिंग्या घुसपैठिया रह रहे हैं इसके विषय में उन्होंने लखनऊ महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल जी को ज्ञापन सौंपा गया।हिंदू सुरक्षा सेवा संघ लखनऊ के महानगर अध्यक्ष कार्तिकेय मिश्रा जी ने बताया कि उनके और उनकी टीम के द्वारा लखनऊ कैसे बहुत सारे स्थान है जो चिन्हित किए गए हैं जहां पर भारी संख्या में अवैध रूप से बांग्लादेशी घुसपैठिए और रोहिंग्या मुसलमान रह रहे हैं।
हिंदू सुरक्षा सेवा संघ जिला अध्यक्ष विनय रस्तोगी जी ने बताया कि इस विषय को लेकर के उनकी सारी टीम कार्य कर रही है और जल्द ही लखनऊ जिले को रोहिंग्या मुक्त बनाएंगे।
मौके पर मौजूद रहे हिंदू सुरक्षा सेवा संघ के अवध क्षेत्र प्रभारी सचिन शुक्ला जी ने मीडिया के माध्यम से भारतीय क्रिकेट बोर्ड से भी निवेदन किया है या यू कहे चेतावनी दी है की आने वाले समय में भारत में आयोजित हो रहे आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में एक भी बांग्लादेशी खिलाड़ी को ना खिलाया जाए ऐसा उन्होंने भारतीय क्रिकेट बोर्ड और भारत सरकार से निवेदन किया है।आज के इस आयोजन को लेकर के हिंदू सुरक्षा सेवा संघ प्रदेश प्रभारी सरून चौहान जी व प्रदेश अध्यक्ष अरुण शुक्ला जी ने बताया कि इस प्रकार का जन आक्रोश प्रदर्शन उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में संगठन के द्वारा अलग-अलग तारीख में अलग-अलग समय पर किया जा रहा है और इसका कार्य निरंतर अभी भी चल रहा है।
हिंदू सुरक्षा सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धपीठ अयोध्या हनुमानगढ़ी महंत श्री राजू दास जी ने मीडिया चैनलों के माध्यम से देश के प्रदेश के तमाम हिंदूवादी संगठन और हिंदुत्ववादी संगठनों से यह आवाहन किया है कि यही समय है हिंदू जनमानस को एक होने का और जब भी राष्ट्र की धर्म की बात आए तो सभी हिंदुत्ववादी संगठन एक मंच पर एक साथ खड़े होकर गए हिंदुओं की आवाज उठावे और देश की प्रदेश की तमाम सरकारों से अपने हिंदुत्व समाज की रक्षा सुरक्षा के लिए आगे आये।
आज के इस विरोध प्रदर्शन के कार्यक्रम के माध्यम से जिला प्रशासन शासन व प्रदेश सरकार से निवेदन कर देश के शीर्ष नेतृत्व आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और आदरणीय गृह मंत्री से अमित शाह जी से बांग्लादेशी घुसपैठ जैसे गंभीर विषयों पर तत्काल प्रभाव से संज्ञान ले ऐसा संगठन की ओर से आवाहन किया गया।

