हरदोई मल्लावां क्षेत्र के राजेपुर गांव मे बिना नोटिस दिए सीमेंटड बाउंड्रीवाल गिराने का तहसील प्रशासन पर लगाया आरोप।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई, यूपी
मल्लावां हरदोई भाजपा के बूथ अध्यक्ष ने डीएम से शिकायत कर कार्रवाई की मांग करते हुए बताया कि थाना मल्लावां के अंतर्गत गाँव राजेपुर निवासी जीतेन्द्र कुमार पुत्र चँदिका प्रसाद ने जिलाधिकारी अनुनय झा से लिखित शिकायत की है। जिसमे कि वह वर्तमान मे भाजपा के बूथ अध्यक्ष है। वर्ष 1996 मे गौरी चौराहे के निकट ग्राम प्रधान ने उनका एक आवासीय पट्टा किया था।तब से वह उस जमीन पर काबिज है। 27 नवम्बर को उन्होंने सीमेंटेड बाउंड्रीवाल खड़ी की थी। दिनांक 10 दिसंबर 2025 बुधवार की दोपहर बाद तहसील प्रशासन की ओर से बिना किसी नोटिस के कार्यवाहक तहसीलदार यशवंत सिंह क्षेत्रीय लेखपाल स्मिता पटेल जेसीबी मशीन लेकर बाउंड्रीवाल को गिरावाने लगे। पूछने पर कार्यवाहक हसीलदार ने उनके साथ अभद्रता की।इससे पूर्व क्षेत्रीय लेखपाल ने गाँव निवासी जयसिंह बाबा से फोन पर बात कर जमीन कब्जा कराने के एवज मे डेढ़ लाख रूपये की मांग की थी। जिसकी रिकॉर्डिंग सोशल मिडिया पर वायरल हो रही है।इस बारे मे एसडीएम बिलग्राम एनराम ने बताया कि सरकारी जमीन से कब्जा हटाया गया है। रिकॉर्डिंग की जांच कराकर सख्त कार्यवाही की जाएगी। मल्लावां। भाजपा के मंडल अध्यक्ष रामदास वर्मा, मंडल महामंत्री विजय विक्रम फौजी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्त्ता का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। पट्टा होने के बावजूद बिना नोटिस जारी किए की गई कार्रवाई सरासर गलत है। उन्होंने तहसील प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि यदि संलिप्त लोगो के विरुद्ध कार्यवाही नहीं हुई तो वह लोग भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।
उन्होंने आरोप लगाया कि सोशल मिडिया पर लेखपाल द्वारा डेढ़ लाख रूपये मांगने की वायरल हो रही आडियो मे कहा जा रहा है। कि चार महीने मे वह जमीन पर कब्जा करा देंगी। इसके लिए उनको कई बार बयान देने होंगे। रूपये ऊपर तक देने पड़ते है। काम न होंने पर रूपये वापस कर दिये जायेंगे। वायरल आडियो को लेकर तरह तरह की चर्चा हो रही है।
