आनन्द बॉबी चावला ब्यूरो चीफ झांसी।
झाँसी
दिनांक 11 दिसम्बर 2025
राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 दिसम्बर को आपसी सुलह समझौते पर निस्तारण कराये जायेंगे अधिक से अधिक वाद
झांसी।माननीय उ0प्र0राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार, माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झांसी की अध्यक्षता में दिनांक 13.12.2025 को जनपद झांसी में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। जिसमें अन्य वादों के अतिरिक्त विशेष रूप से शमनीय आपराधिक वाद, धारा 138 एन0आई0एक्ट, मनी रिकवरी, मोटर एक्सीडेन्ट क्लेम, वैवाहिक वाद श्रमिक विवाद, भूमि अधिग्रहण, बिजली बिल एंव जल कर विवाद, राजस्व, एंव किरायेदारी, इत्यादि विशिष्ट रूप से जिन वादों का निस्तारण लोक अदालत के माध्यम से किया जाना है एवं प्राचीनतम दीवानी वाद आदि से सम्बन्घित वादों का निस्तारण आपसी सुलह समझौते के आधार पर किया जायेगा। जिस सम्बन्ध में एक बार पुनः उक्त के सम्बन्ध में समस्त जन समुदाय तथा आप समस्त विद्वान अधिवक्ता बन्धुओं एवं वादकारियों से अपील की जाती है कि आप अपने-अपने उपरोक्त सम्बन्धित वादों को दिनांक 13.12.2025 को आयोजित की जा रही राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों को नियत कराते हुए जरिये सुलह समझौता निस्तारित कराकर इसका लाभ उठायें तथा राष्ट्रीय लोक अदालत से सम्बन्धित कोई भी जानकारी के लिये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झांसी के कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है।आनन्द बॉबी चावला झांसी।
