हरदोई मल्लावां थाना पुलिस ने दहेज हत्या में पांच लोगों पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
मल्लावां हरदोई 13 मल्लावां नगर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जबकि मायके पक्ष ने ससुराल वालो पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार मल्लावां नगर के मोहल्ला बड़ा दरवाजा की रहने वाली तहमीना खातून की बृहस्पतिवार को संदिग्ध हालत में मौत हो गई। पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। है। तहमीना खातून का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला था।जहां ससुराल पक्ष का कहना है कि उसने आत्महत्या की है वहीं मृतका के भाई जहीन निवासी कमलापुर थाना कछौना ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसने अपनी बहन का निकाह करीब पांच वर्ष पूर्व दानिश से किया था। उसने बताया कि शादी में उसने अपनी हैसियत से बढ़कर दान दहेज दिया था। और दहेज की मांग लगातार पति दानिश जेठ नदीम जेठानी गुड़िया देवर शानू देवरानी फरहीन द्वारा किया जाता रहा और मांग पूरी न होने पर मारपीट भी की जाती थी।
मांयके पक्ष से लगातार समझने के बावजूद भी मतृका को प्रताडित करने का खेल चालू रहा अंततः उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। इस सम्बन्ध मे थाना प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत पांडेशिवाकांत पांडेय ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।
