Type Here to Get Search Results !
BREAKING
विज्ञापन
TTN24 न्यूज चैनल समस्त राज्यों से डिवीजन हेड, मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें — 📞 +91 9956072208, +91 9454949349, ✉️ ttn24officialcmd@gmail.com — साथ ही चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने के लिए संपर्क करें — 📞 +91 9956897606 — ☎️ 0522 3647097 | आपका पसंदीदा हिंदी न्यूज चैनल TTN24 अब उपलब्ध है सभी डिजिटल केविल नेटवर्क पर — जिओ टीवी, जिओ फाइबर चैनल नंबर 543, टाटा प्ले चैनल नंबर 2075, E-star डिजिटल केविल चैनल नंबर 201, DTH लाइव टीवी, स्मार्ट टीवी, एवं सभी एंड्रॉइड बेस्ड ओटीटी प्लेटफार्म एवं यूट्यूब फेसबुक Live 24x7. चैनल से जुड़ने के लिए शीघ्र संपर्क करें — 📞 +91 9956072208 | Head Office : llnd Floor Regency Tower, Shivaji Marg, Hussainganj, Lucknow (U.P.) 226018. Managing Director : Avneesh Dwivedi — 📞 +91 9956072208, +91 9794009727. समाचार, विज्ञापन एवं चैनल में किसी प्रकार की शिकायत एवं सुझाव के लिए कॉल करें — 📞 +91 9956072208

गुजरात राज्य योग बोर्ड के योग कोच व ट्रेनर्स का प्रथम दीक्षांत समारोह संपन्न - मुख्यमंत्री ने प्रमाणपत्र प्रदान किए

 रिपोर्ट भरतसिंह आर ठाकोर अरवल्ली गुजरात 

*मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल का योग तथा ध्यान की प्राचीन परंपरा को स्वस्थ–संतुलित समाज के निर्माण के लिए जन आंदोलन बनाने का आह्वान*


*महात्मा मंदिर में विश्व ध्यान दिवस का उत्साहपूर्ण उत्सव*


*गुजरात राज्य योग बोर्ड के योग कोच व ट्रेनर्स का प्रथम दीक्षांत समारोह संपन्न - मुख्यमंत्री ने प्रमाणपत्र प्रदान किए*

*हिमालयन समर्पण मेडिटेशन के पूज्य श्री शिवकृपानंद स्वामीजी के पावन सान्निध्य में सामूहिक ध्यान सत्र आयोजित*


*गांधीनगर, 21 दिसंबर :* मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने रविवार को योग साधना तथा ध्यान की प्राचीन परंपरा को स्वस्थ व संतुलित समाज निर्माण के लिए जन आंदोलन बनाने का आह्वान किया।


इस संदर्भ में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिए गए ‘विकसित भारत@2047’ के लक्ष्य को मन की शांति और स्वस्थ एवं निरोगी जीवनशैली के साथ ध्यान तथा योग से ही समाज तथा राष्ट्र निर्माण द्वारा साकार किया जा सकता है।

मुख्यमंत्री ने अध्यक्षता करते हुए गुजरात राज्य योग बोर्ड के कोच एवं योग ट्रेनर्स के प्रथम दीक्षांत समारोह एवं विश्व ध्यान दिवस समारोह को संबोधित किया।


उन्होंने योग ट्रेनर्स को बधाई देते हुए कहा कि योग शारीरिक शक्ति बढ़ाता है तथा ध्यान मन की एकाग्रता बढ़ाता है। योग करने की शक्ति का संचय ध्यान से प्राप्त होने वाली मजबूत निर्णय शक्ति द्वारा ही होता है।


मुख्यमंत्री ने ध्यान को भारत की प्राचीन परंपरा से उपजा हुआ वरदान बताते हुए कहा कि आज के तेज और तनावपूर्ण समय में मानसिक शांति के लिए यह उतना ही प्रासंगिक है।

श्री पटेल ने कहा कि भारत विश्व को आध्यात्मिक मार्गदर्शन देने वाला देश है। उन्होनें गौरवपूर्ण उल्लेख किया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने योग को जो वैश्विक मान्यता दिलाई; उसके परिणामस्वरूप 21 जून को विश्व योग दिवस के रूप में मनाया जाता है।


उन्होंने जोड़ा कि प्रधानमंत्री ने योग को स्वास्थ्य रक्षा का परंपरागत सरल भाग बताते हुए नियमित योग, प्राणायाम और ध्यान से रोग- बीमारी से मुक्त रहने का उपाय सुझाया है।


उन्होंने ‘आयुष्यमान भारत’ सुविधा की भूमिका का उल्लेख करते हुए कहा कि ‘आयुष्यमान भारत’ जैसी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध है, जिसमें योग के माध्यम से स्वास्थ्य रक्षा के बावजूद यदि किसी को गंभीर बीमारी हो जाए तो उसके उपचार के लिए प्रधानमंत्री द्वारा ‘आयुष्मान भारत’ योजना दी गई है ।

मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में योग और ध्यान बिना किसी खर्च या दुष्प्रभाव के एकाग्रता, निर्णय शक्ति और आंतरिक शांति बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।


इस अवसर पर मुख्यमंत्री के करकमलों से योग प्रशिक्षकों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।


योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री शीशपालजी राजपूत ने योग बोर्ड की गतिविधियों, उनकी प्रासंगिकता तथा योग के माध्यम से स्वस्थ राज्य से स्वस्थ राष्ट्र निर्माण में योग प्रशिक्षकों की भूमिका की विस्तृत जानकारी देते हुए सभी का स्वागत किया।


इस अवसर पर गांधीनगर की महापौर श्रीमती मीराबेन पटेल, विधायक श्रीमती रीटाबेन पटेल, हिमालयन समर्पण मेडिटेशन के गुजरात प्रांत के पदाधिकारी, योग ट्रेनर्स व बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।



Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe