संवाददाता शेख शमीम
जामताड़ा झारखण्ड
उपायुक्त रवि आनंद की अध्यक्षता में मासिक प्रेस वार्ता विभागवार उपलब्धियों की दी गई विस्तृत जानकारी
जामताड़ा समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रवि आनंद की अध्यक्षता में मासिक प्रेस वार्ता आयोजित की गई जिसमें जिले के विभिन्न विभागों की दिसंबर 2025 तक की उपलब्धियों और प्रगति से प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया उपायुक्त ने कहा कि जिले के चहुंमुखी विकास को लेकर सभी विभागों में समन्वय के साथ कार्य किया जा रहा है तथा विधि व्यवस्था और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है स्वास्थ्य विभाग की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत 56 मरीजों को 2 करोड़ 31 लाख 71 हजार 652 रुपए की सहायता दी गई जबकि 22 मरीजों को 78 लाख 70 हजार रुपए चिकित्सा अनुदान प्रदान किया गया इसके अलावा संस्थागत प्रसव आयुष्मान भारत सहित अन्य योजनाओं की प्रगति भी साझा की गई ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत अबुआ आवास योजना में इस माह 433 आवास पूर्ण किए गए जबकि अब तक कुल 5575 आवास पूरे हो चुके हैं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इस माह 112 आवास पूर्ण हुए जबकि वर्ष 2016 से अब तक 55278 आवास पूरे किए जा चुके हैं मनरेगा के अंतर्गत दिसंबर माह में 53 लाख 75 हजार 787 मानव दिवस सृजन किया गया जो लक्ष्य का 111 दशमलव 50 प्रतिशत है साथ ही 1971 योजनाओं को पूर्ण कराया गया राजस्व विभाग के अंतर्गत म्यूटेशन सुओ म्यूटेशन डिमार्केशन और ई रेवेन्यू कोर्ट से संबंधित उपलब्धियों की जानकारी दी गई आपदा प्रबंधन के तहत सड़क दुर्घटना में तीन मृतकों के परिजनों को तीन लाख रुपए वज्रपात से मृत दो पशुओं के लाभुकों को 96000 रुपए तथा अतिवृष्टि से प्रभावित 33 लाभुकों को 1 लाख 32 हजार रुपए की सहायता दी गई सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना अंतर्गत नवंबर माह में 154102 महिलाओं के खाते में 2500 रुपए की दर से कुल 38 करोड़ 52 लाख 55 हजार रुपए डीबीटी के माध्यम से भेजे गए मुख्यमंत्री सर्वजन पेंशन योजना के 103764 लाभुकों को 10 करोड़ 37 लाख 64 हजार रुपए तथा केंद्र प्रायोजित पेंशन योजना के 39574 लाभुकों को 3 करोड़ 95 लाख 74 हजार रुपए का भुगतान किया गया उत्पाद विभाग के तहत नवंबर तक 2591 दशमलव 01 लाख रुपए का राजस्व संग्रहण किया गया जबकि अवैध शराब कारोबार के खिलाफ 25 दिसंबर तक 185 अभियोग दर्ज किए गए जनता दरबार में अब तक प्राप्त 1205 आवेदनों में से 970 का निष्पादन किया गया है शेष प्रक्रियाधीन हैं प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया के सवालों पर उपायुक्त ने अवैध शराब बिक्री पेट्रोल पंपों में अनियमितता बिजली बिल सड़क निर्माण की गुणवत्ता गांधी मैदान के दुरुपयोग और हालिया गोलीबारी की घटना पर भी जानकारी दी उन्होंने कहा कि अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा साथ ही आगामी नववर्ष और त्योहारों को देखते हुए पर्यटक और पिकनिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
