हरदोई मल्लावां महिला द्वारा छेड़छाड़ की शिकायत करने व जान से मारने की धमकी पर पांच लोगो पर मुकदमा दर्ज।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
मल्लावां थाना अंतर्गत एक गांव की महिला ने गांव के ही पाच लोगों पर छेड़छाड़ व मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई है जब उनके परिजनों से शिकायत की गई तो एक राय होकर सभी ने गाली गलौज करते हुए घर पर चढ़कर जान से मारने की धमकी दी।महिला द्वारा थाने में दिए गए प्रार्थना पत्र के अनुसार ग्राम हर्रैया साहिमपुर की रहने वाली एक महिला ने गांव के ही मटरू पुत्र कैलाश पर बुरी नीयत से पकड़ कर छेड़खानी करने का आरोप लगाया। महिला के अनुसार जब उसके पति ने इसकी शिकायत परिजनों से करने गयी तो वहां पर राजीव सोनू राजकुमार हर्षित आदि ने पीडिता व उसके पति के साथ घर पर चढ़ाई कर मारपीट की और जान से मार देने की धमकी देने लगे। किसी तरह गांव वालों के बीच बराव करने से मामला शांत हुआ। पीड़िता ने डायल 112 पुलिस को फोन करके घटना के बारे मे बताया मौका पर पहुची पुलिस ने थाने में जानकारी दी पीडिता ने प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है कोतवाली प्रभारी शिवाकांत पांडेय ने बताया कि अभियोग पंंजीकृत कर जांच की जा रही है।
