*ऑल इंडिया उलेमा मशाइख़ बोर्ड यूनिट की तरफ से कल लगेगा निःशुल्क आंखों का कैम्प*
रिपोर्ट एम एस वर्मा मनोज कुमार TTN 24 News
इटावा। नारायण धाम स्टेशन रोड पर कल 14 दिसम्बर दिन रविवार को ऑल इंडिया उलेमा व मशाइख़ बोर्ड यूनिट इटावा की और से चौथी बार निःशुल्क आंखों का कैम्प लगेगा।
ऑल इंडिया उलेमा व मशाइख़ बोर्ड यूनिट इटावा के जिलाध्यक्ष हाजी शेख शकील अहमद ने जानकारी देते हुए कहा कि हमारे सरपरस्त ऑल इंडिया उलेमा व मशाइख़ बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत सैय्यद मोहम्मद अशरफ अशरफी अल जीलानी किछौछवी शरीफ के नेतृत्व हमारी संस्था चौथी बार निःशुल्क आंखों का कैम्प लगाने जा रही है।हाजी शेख शकील अहमद ने इटावा वासियों से अपील करते हुए कहा कि जो भी बड़े, बुजुर्ग, महिला,पुरुष ,नौजवान अपनी आंखों से परेशान है उन लोगों के लिए हमारी संस्था हर साल की भांति इस साल भी निःशुल्क आंखों का कैम्प लगा रही है ,जिसमें आंखों से परेशान लोगों के लिए निःशुल्क आंखों की जांच, निःशुल्क आंखों के लिए चश्मा,निःशुल्क दवा और निःशुल्क ही मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाएगा।
