हरदोई मल्लावां क्षेत्र के भूडमडैया गांव मे अज्ञात कारण से झोपड़ी में लगीआग़ सारा सामान जलकर हुआ खाक। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
मल्लावां/हरदोई मल्लावां थाना क्षेत्र के गांव भूड़मढैया में मजरा बाबटमऊ राजकुमार पुत्र श्री कृष्णा जो गांव के बाहर झोपड़ी बनाकर परिवार सहित गुजरबसर करते थे, रात लगभग 9:00 बजे अज्ञात कारणों से झोपडी में आग लग गई, जिसमें घर में रखा सारा गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया ,श्री कृष्ण की पत्नी राजकुमारी व उनकी पुत्री शिवांनी ने बताया कि घर में रखें ₹40000, रुपए नगद और दो गैस सिलेंडर, एक बैटरी 12 वोल्ट, एक सोलर प्लेट, एक तखत एक चारपाई बिस्तर, कपड़े, आधार कार्ड ,बैंक पासबुक, बिजली भुगतान बिल,वोटर आईडी कार्ड ,एटीएम, अन्य सारे जरूरी कागजात भी आग में जलकर राख हो गए। आग की सूचना 112 पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची 112 पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया तब जाकर आग पर काबू पाया,घटना की सूचना हल्का लेखपाल को भी दे दी गई है,परिजनों ने बताया कि रात को खाना बना खाकर सभी लोग लेट गए थे तभी अचानक देखा बंगले में आग लगी हुई है, देखते-देखते ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जब तक ग्रामीणों ने आकर आग बुझाने का प्रयास किया तब तक गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो चुका था।

