आनन्द बॉबी चावला ब्यूरो चीफ झांसी।
दिनांक 21.12.2025
राष्ट्रीय राजमार्ग पर कछुआ गति से ओवर ब्रिज के निर्माण पर पूर्व राज्य मंत्री प्रदीप जैन ने एन एच आई निदेशक को होने वाली समस्या से अवगत कराया
झांसी।पूर्व केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने प्रेम सिंह प्रधान का डेरा सिमरधा निवासियों और राष्ट्रीय राजमार्ग पर बन रहे ओवरब्रिज से मुख्य मार्ग पर एम्बूलेन्स, स्कूल वाहन, परिवहन, स्कूलों के विद्यार्थियों को आने जाने में होने वाली परेशानियों का मुददा परियोजना निदेशक एनएचएआई के समक्ष उठाया। उन्होंने कहा निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कारण कालोनी और ग्राम का मुख्य मार्ग पूरी तरह से अवरूद्व हो गया है जिससे परिवहन और ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां का आवागमन पूरी तरह बाधित है। एम्बुलेंस, स्कूल वाहन, विद्यार्थियों का आवागमन, बुजुर्गो और मरीजों को भारी दिक्कत का सामना करना प़ड़ रहा है। इसके अलावा जो वैकल्पिक मार्ग भी पूरी तरह से असुरक्षित हो गया है। उन्होंने कहा कि मुख्य मार्ग पर आवागमन की सुचारू व्यवस्था की जाए। जलभराव से निजात दिलायी जाए तथा सुरक्षित वैकल्पिक रास्ता उपलब्ध कराया जाए। पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि मंगलवार तक स्थिति को सुधारा जाय अन्यथा मंगलवार को उच्च अधिकारियों का घेराव किया जायेगा।इस मौके पर राजकुमार फौजी, अनिल रिछारिया, फैजल हुसैन, पवन यादव, विनय यादव, रामजी लाल, अमर सिंह जगभान सिंह और मज़हर अली के अलावा अनेकों ग्रामवासी उपस्थित रहे।
आनन्द बॉबी चावला झांसी।
