संवाददाता शेख शमीम
जामताड़ा झारखण्ड
जामताड़ा पुलिस की बड़ी कामयाबी नारायणपुर जंगल से तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार मोबाइल सिम कार्ड बरामद कई राज्यों में फैला था नेटवर्क
जामताड़ा पुलिस को साइबर अपराध के खिलाफ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर साइबर थाना जामताड़ा द्वारा नारायणपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी की गई यह कार्रवाई जामताड़ा जाने वाली मुख्य पक्की सड़क से करीब 500 मीटर अंदर घोरसाडीह जंगल में की गई जहां पत्थर खदान के पास साइबर अपराध को अंजाम दिया जा रहा थाछापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से तीन साइबर अपराधियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गिरफ्तार अभियुक्तों में अदल अंसारी उम्र 42 वर्ष पिता अब्दुल लतीफ ग्राम बिराजपुर थाना करमाटांड़ नसीम अंसारी उम्र 30 वर्ष पिता मरहूम गुलाम अली मियां ग्राम मुदियाडीह थाना नारायणपुर और सरताज अंसारी उम्र 26 वर्ष पिता शेखावत हुसैन ग्राम बिराजपुर टोला हैदरटोला थाना करमाटांड़ शामिल हैं तीनों अभियुक्त जिला जामताड़ा के निवासी हैं
पुलिस ने इनके पास से तीन मोबाइल फोन और चार सिम कार्ड बरामद किया है इस संबंध में साइबर अपराध थाना जामताड़ा कांड संख्या 75/25 दर्ज किया गया है मामले में बीएनएस 2023 की विभिन्न धाराओं के साथ आईटी एक्ट एवं टेलीकम्युनिकेशन एक्ट 2023 के तहत कार्रवाई की जा रही है
पुलिस जांच में सामने आया है कि अभियुक्त rucards एप के माध्यम से लोगों को फोनपे पर 1099 रुपये कैशबैक का झांसा देकर मैसेज भेजते थे जैसे ही लोग लिंक स्वीकार करते थे तो उनके खाते में पैसा ट्रांसफर कर दिया जाता था इसके बाद उस पैसे से गिफ्ट कार्ड खरीदकर कमीशन पर बेच दिया जाता था
इस साइबर गिरोह का नेटवर्क झारखंड बिहार पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश तक फैला हुआ है पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया जारी है और आगे की जांच की जा रही है।
.jpg)