AZAMGARH: सीज होने के बाद भी मरीजों के जान के साथ खिलवाड़ कर रहा है इटैली स्थित शांति हड्डी का अस्पताल
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
TTN 24 आजमगढ़
आजमगढ़। जनपद के मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के इटैली बाजार स्थित शांति हड्डी अस्पताल जो की स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा सीज किया गया था वह अब भी धड़ल्ले से चल रहा है।इस अस्पताल का ना तो रजिस्ट्रेशन है और ना ही यहां पर कोई डॉक्टर है। ऐसे में यहां पर लगातार मरीज के जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा।
तरवां स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डॉक्टर देवेंद्र सिंह और मेंहनाजपुर के सीएससी प्रमुख आरके सिंह द्वारा इस अस्पताल को सीज किया जा चुका हैं।
उस समय निरीक्षण के दौरान ना रजिस्ट्रेशन मिला और ना ही यहां पर डॉक्टर मिले। ऐसे में इस तरह से अस्पताल का अब भी चलना कही ना कही MOIC और स्वास्थ्य विभाग पर सवालिया निशान लगा रहें हैं।
अब देखना दिलचस्प होगा कि सीएमओ। या स्वास्थ्य विभाग आजमगढ़ के टीम द्वारा इस प्रकरण में किस तरह की कार्यवाई की जायेगी।
